जालोर. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई की उपस्थिति में जिला परिवहन कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम की में मंत्री सुखराम मुख्य अतिथि और परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना विशिष्ट अतिथि रहे.
वसुंधरा राजे सरकार के जाते समय बजट देकर गई थीं, हमने आते हुए दिया है : प्रताप सिंह खाचरियावास - सुखराम विश्नोई
जालोर में नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर दिया है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने कहा कि बजट में पेट्रोल व डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी और टैक्स बढ़ाकर केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश की जनता का ठगने का काम किया है.
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर की गई. नवीन भवन का खाचरियावास ने फीता काट कर लोकार्पण किया. विशाल पंडाल में मौजूद जनता को संबोधित किया गया. जिसमें मंत्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता की चिंता नहीं है. अडानी व अम्बानी की चिंता है. उन्होंने कहा कि जब किसी भी इंसान को झूठ व बिना मतलब वोट मिलने लग जाए तब अहंकार आ जाता है. केंद्र सरकार ने बजट में पेट्रोल व डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी व टैक्स बढ़ाकर देश की जनता के मुंह पर करारा तमाशा मारा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे सरकार के जाते समय बजट देकर गई थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने आते हुए बजट दिया है और आने वाले साढ़े चार साल में सभी योजनों को पूरा भी करेंगे.
वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिशनोई ने कहा कि जालोर की जनता के लिए कांग्रेस की सरकार में हर संभव प्रयास करके विकास कार्य करवाया जाएगा. कांग्रेस नेता रतन देवासी ने कहा कि यह भवन के निर्माण के समय 2013 में कांग्रेस के समय शिलान्यास हुआ था. उनके बाद काम पूरा हो गया, लेकिन केवल लोकार्पण नहीं होने के कारण परिवहन अधिकारियों को किराए के भवन में आफिस चलाना पड़ा था. अब वापस कांग्रेस के सरकार के समय में ही लोकार्पण किया गया है. इस समारोह के बाद कांग्रेस के मंत्रियों ने जनता की समस्या सुनी और समाधान करवाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉक्टर समरजीत सिंह राठौड़, आमसिंह परिहार, योगेश कुम्पावत, रानीवाड़ा प्रधान रमीला मेघवाल सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.