रानीवाड़ा (जालोर). जिले के करड़ा-रानीवाड़ा सड़क मार्ग पर बुधवार दोपहर स्कूल से घर लौट रहे छह स्कूली बच्चों को एक इनोवा ने पीछे से टक्कर मार उछाल दिया. इस हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई. वहीं, गुरुवार को पांचों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया. गांव से जब एक साथ पांचों बच्चों की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गई.
एक साथ हुआ 5 बच्चों का अंतिम संस्कार पढ़ें- जालोर में भीषण सड़क हादसा: कार की चपेट में आने से 5 स्कूली बच्चों की मौत, PM मोदी और CM गहलोत ने जताया दुख
इस दौरान पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी सहित बड़ी संख्या में आसपास गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे. पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने दांतवाड़ा पहुंचकर सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया. हादसे में गंभीर रूप से घायल बालिका के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
सांसद देवजी पटेल ने घायल बच्ची से की मुलाकात
वहीं, जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल गुरुवार को मेडिपल्स हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दांतवाड़ा गांव में बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में घायल बालिका वीणा पुत्री वचनाराम देवासी की कुशलक्षेम पूछी और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
यह है पूरा मामला...
बता दें, करड़ा-रानीवाड़ा सड़क मार्ग पर दांतवाड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से बुधवार को कुछ स्कूली बच्चे एक समूह में घर लौट रहे थे. इनमें से छह बच्चे एक साथ चल रहे थे. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार के साथ आई एक इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी. तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सड़क से नीचे उतर किनारे पर चल रहे बच्चों के ऊपर से होकर खेतों में चली गई. इस हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई.
हादसे में रमीला और रवीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेश कुमार पुत्र बेचराराम देवासी और विक्रम कुमार पुत्र वचनाराम देवासी और कमला पुत्री बेचराराम देवासी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके साथ ही वीणा पुत्री वचनाराम देवासी निवासी दांतवाडा को सांचौर रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है. ये सभी बच्चे कक्षा छह से दसवीं कक्षा में पढ़ते थे.