राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: करड़ा पुलिस ने 51 कार्टून अवैध देशी मदिरा शराब बरामद कर कार को किया जब्त, आरोपी फरार - जालोर में अवैध देसी शराब बरामद

रानीवाड़ा में करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 51 कार्टन अवैध देसी शराब बरामद कर आरोपी की कार को जब्त किया. आरोपी मौके से फरार हुए. पुलिस की ओर से फरार हुए आरोपी की तलाश जारी है.

रानीवाड़ा में 51 कार्टून अवैध देसी शराब बरामद, 51 cartoons illegal desi liquor recovered in Ranivada, रानीवाड़ा की खबर, ranivada news

By

Published : Nov 6, 2019, 3:27 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार बड़ी कार्रवाई की गई. रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल के नेतृत्व में हल्का क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के तहत करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 51 कार्टून अवैध देशी मदिरा शराब बरामद कर कार को जब्त किया.

51 कार्टून अवैध देसी शराब बरामद

बता दें कि थानाधिकारी लालाराम के निर्देशन में सेवाड़ा सरहद में नाकाबंदी के दौरान कार नंबर आरजे 04 सीए 3895 रानीवाड़ा की तरफ से तेजी से आ रही थी. पुलिस ने कार को रुकवाने का इशारा किया. परंतु कार चालक ने नाकाबंदी तोड़ते हुए कार को गुन्दाऊ की तरफ भगाने लगा. जिस पर करड़ा पुलिस ने सांकड़ चौकी पुलिस की मदद लेते हुए कार का पीछा किया. कार चालक ने कार को कच्चे रास्तों पर तेजी से भगाते हुए फरार होने का प्रयास किया. मगर करड़ा पुलिस ने भी निरंतर पीछा जारी रखा.

पढ़ेंः जोधपुर संभाग के ग्रामीण क्षेत्र में पहला कंपोनेंट ब्लड बैंक सांचौर में बनकर तैयार, 14 नवबंर को हो सकती है शुरुआत

कार चालक ने कच्चे रास्ते में कार को छोड़कर खेतों में फरार फरार हो गया. जिस पर पुलिस की तरफ से कार को कब्जे में लेकर तलाशी ली गई. कार में से देसी शराब के अलग-अलग ब्रांड के कुल 51 कार्टन अवैध शराब बरामद कर कार को जब्त किया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. साथ ही पुलिस की ओर से फरार हुए आरोपी की तलाश जारी है. कार्रवाई में एएसआई मोटाराम, कांस्टेबल दीपाराम, पूनमा राम, सांवलाराम, राजू राम, रामकिशन शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details