रानीवाड़ा (जालोर).जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार बड़ी कार्रवाई की गई. रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल के नेतृत्व में हल्का क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के तहत करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 51 कार्टून अवैध देशी मदिरा शराब बरामद कर कार को जब्त किया.
बता दें कि थानाधिकारी लालाराम के निर्देशन में सेवाड़ा सरहद में नाकाबंदी के दौरान कार नंबर आरजे 04 सीए 3895 रानीवाड़ा की तरफ से तेजी से आ रही थी. पुलिस ने कार को रुकवाने का इशारा किया. परंतु कार चालक ने नाकाबंदी तोड़ते हुए कार को गुन्दाऊ की तरफ भगाने लगा. जिस पर करड़ा पुलिस ने सांकड़ चौकी पुलिस की मदद लेते हुए कार का पीछा किया. कार चालक ने कार को कच्चे रास्तों पर तेजी से भगाते हुए फरार होने का प्रयास किया. मगर करड़ा पुलिस ने भी निरंतर पीछा जारी रखा.