रानीवाड़ा (जालोर). करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर एक आरोपी पप्पू राम निवासी अरणाय को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के आदेशानुसार जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में करड़ा पुलिस थानाधिकारी अवधेष सांदु के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया है.
थनाधिकारी अवधेष सांदु के नेतृत्व में उक्त पुलिस टीम ने आरोपी पप्पू राम को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो आरोपी पप्पू राम पुत्र हरिगाराम निवासी अरणाय पुलिस थाना करड़ा के कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.