राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: करड़ा पुलिस ने 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - रानीवाड़ा में अवैध स्मैक जब्त

रानीवाड़ा की करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

raniwara news, accused arrested, raniwara police
करड़ा पुलिस ने 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2020, 11:28 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर एक आरोपी पप्पू राम निवासी अरणाय को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के आदेशानुसार जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में करड़ा पुलिस थानाधिकारी अवधेष सांदु के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया है.

थनाधिकारी अवधेष सांदु के नेतृत्व में उक्त पुलिस टीम ने आरोपी पप्पू राम को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो आरोपी पप्पू राम पुत्र हरिगाराम निवासी अरणाय पुलिस थाना करड़ा के कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-नागौर: डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत

पिछले दिनों रानीवाड़ा तहसील के आदरवाड़ा गांव में तीन-चार बदमाशों ने श्रवण कुमार गर्ग नाम के युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. इसके बाद घायल पीड़ित युवक का गुजरात के धानेरा में इलाज चल रहा था. अभी पीड़ित युवक के स्वास्थ्य में सुधार होने की वजह से पीड़ित युवक को घर पर लाया गया है. जिसको लेकर रानीवाड़ा प्रधान रमीला मेघवाल ने पीड़ित श्रवण कुमार गर्ग से मिलकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं पीड़ित युवक श्रवण कुमार गर्ग के परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details