रानीवाड़ा (जालोर).जिले के करड़ा थाना क्षेत्र के भापड़ी गांव में 5 महीने पहले 10 अक्टूबर 2020 को डीजल टैंकर लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबर 2020 की रात करीब 11 बजे भापड़ी सरहद में अज्ञात स्कॉरपियों में आए बदमाशों ने डीजल से भरा एक टैंकर लूट ले गए.
साथ ही टैंकर चालक खमानाराम का अपहरण कर ले गए. उसके बाद पुलिस ने लूटा गया 20 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर और लूट में प्रयुक्त स्कॉरपियों गाड़ी को बरामद कर लिया था. पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने मुखबिर और तकनीकी आधार पर घटना में शामिल चारणों की बेरी, पुलिस थाना गुड़ामालानी निवासी ओमप्रकाश पुत्र सांवलाराम को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने गुजरात के पुलिस थाना डीसा ग्रामीण से भी एक स्विफ्ट कार को लूटना कबूल किया है. पुलिस आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है.
चांदराई स्कूल में वार्षिकोत्सव और पूर्व विघार्थी परिषद का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
जालोर जिले के चांदराई गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्कूल का वार्षिकोत्सव और पूर्व विघार्थी परिषद का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमसिह राठौड़ ने कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. इस दौरान कई ग्रामीण, विघार्थी और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे.