जालोर.भारत के नागरिकों का विश्वास प्रजातंत्र और न्याय पालिका में बहुत गहरा है. जालोर के नवनिर्मित जिला न्यायालय परिसर के इस भवन से संविधान के तहत अच्छी बहस, अच्छे फैसलों से आम जन तक न्याय का लाभ पहुंचाया जाएगा. न्यायालय की ओर से लिए गए अच्छे न्यायपूर्ण फैसलों की महक दूर दूर तक जाए. ये बात राजस्थान उच्च न्यायालय जोधुपर के न्यायाधिपति और निरीक्षण न्यायाधिपति जालोर डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने जिला न्यायालय परिसर जालोर के नवनिर्मित भवन के ई-लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कही.
उन्होंने ई-लोकार्पण के माध्यम से सोमवार को फीता काट जालोर के नवीन भवन का लोकार्पण किया. समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जालोर की जनता के लिये ये अत्यंत शुभ दिन है कि इस न्यायालय भवन में सभी न्यायालय संचालित होंगे, जिससे आम जन को बहुत सुविधा होगी.
उन्होंने कहा कि जालोर की जनता को लम्बे समय से न्यायालय के लिये नए और सुविधायुक्त भवन की आवश्यक्ता थी. उच्च न्यायालय और राज्य सरकार ने सही समय पर निर्णय लेकर जालोर की जनता को सुंदर भवन समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता कंधे से कंधां मिलाकर मजबूत न्यायपालिका के लिये प्रयास करे. संविधान के तहत समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे ऐसे प्रयासरत रहे.
आमजन में कानून के प्रति विश्वास, सुरक्षा और शांति का भाव न्यायपालिका की ओर से ही प्रदान किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी एक जुट होकर विकास के लिये कार्य करें. आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि नया भवन न्यायपालिका के उपयोग के लिये बन कर तैयार है. जिला और सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में न्यायपालिका की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए किया गया पहला प्रयास नवीन भवन के रूप में साकार हुआ है. आमजन व अधिवक्ताओं को जालोर के हित में भरपूर सहयोग के लिए आश्वस्त किया.