रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा में गत 13 अगस्त को रानीवाड़ा तहसील के हर्षवाड़ा जीएसएस पर कार्यरत लाइनमैन मुकेश कुमार की विद्युत कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी. जिसको लेकर पिछले चार दिनों से विद्युत कर्मचारी, ग्रामीण और मृतक के परिजन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने, मृतक के परिवारवालों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और विद्युत विभाग रानीवाड़ा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अंजली गुनावत को निलंबित करने की मांग को लेकर सहायक अभियंता कार्यालय रानीवाड़ा सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
जिसको लेकर रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा और अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा धरनास्थल पर पहुंचे और धरनार्थियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने, मृतक लाइनमैन के परिवारवालों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और विद्युत विभाग रानीवाड़ा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अंजली गुनावत को एपीओ करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करने की समझाइश की. जबकि धरनार्थी विद्युत विभाग रानीवाड़ा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अंजली गुनावत को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे.
पढ़ेंःभारतीय किसान संघ की चेतावनी, 20 अगस्त तक मांगें नहीं मानी तो करेंगे जयपुर कूच
जिसके बाद अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंधक निर्देशक को दूरभाष के जरिए पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद एक बार और विद्युत विभाग के आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारीयों ने धरनार्थियों से धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन धरनार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे.