राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः 12 घंटे बाद ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया देशाराम को - युवक का अपहरण

सायला थाना क्षेत्र के उनडी गांव से अपहरण हुए देशा राम माली को सायला पुलिस ने 12 घंटो के बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाया लिया. दुष्कर्म के मामले में राजीनामा करने के एवज में जबरन पैसे वसूलने के लिए बदमाशों ने अपहरण किया था.

जलोर की खबर, jalore news
12 घंटे बाद ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया देशाराम को

By

Published : Sep 15, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 9:55 PM IST

जालोर.जिले के सायला थाना क्षेत्र के उनडी गांव से मंगलवार रात को अपहरण हुए देशाराम को सायला पुलिस ने 12 घंटों के बाद ढूंढ निकाला. पुलिस ने बाड़मेर जिले के धाेरीमन्ना से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से देशा राम को मुक्त करवा लिया.

पढ़ेंःकोटाः बालिका को जबरन उठाकर जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को कुछ बदमाशों ने नोसरा थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले को लेकर रंजिश रखते हुए उनडी गांव के देशा राम का अपहरण कर लिया. जिसको सायला थानाधिकारी धुर्वप्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 घंटों तक पीछा करते हुए बुधवार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवा दिया.

जानकारी के अनुसार नोसरा थाने में एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. उक्त मामले में 15 लाख देने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर जिले के महिला के कथित धर्मभाई बनकर कॉल कर रहे थे. रुपए देने में आनाकानी करने पर देशा राम को अपहरण की धमकी दी थी. उसके बाद मंगलवार देर रात को देशा राम के घर के पास में बदमाशों ने गाड़ी खराब होने का बहाना बनाते हुए पानी मंगवाया था. ऐसे में घर से पानी लेकर देशाराम आया तो चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.

घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. बदमाश रात भर पीड़ित को लेकर बाड़मेर जिले के अलग अलग कस्बों और शहरों में घूमते रहे.

पढ़ेंः50 वर्षीय महिला ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

बुधवार को बदमाशों की लोकेशन धाेरीमन्ना के पास उडासर आने के बाद पुलिस ने उडासर में दबिश दी, लेकिन बदमाश मौके से भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का पीछा किया तो चलती गाड़ी से देशाराम को फेंक कर भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए कृष्ण कुमार पुत्र आम्बाराम, जेठाराम, अमराराम और सोनाराम को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Sep 15, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details