जालोर. जसवंतपुरा पंचायत समिति में महिला विकास अधिकारी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने मामले में जसवंतपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं मंगलवार को जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान ने वीडियो वायरल करके पंचायत समिति स्टाफ पर कांग्रेसी विचारधारा के साथ काम करने और उसके अधिकारों के हनन का आरोप लगाया है. वीडियो में प्रधान रानीवाड़ा विधायक का बचाव करते भी नजर आ रही हैं.
जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान का वीडियो जसवंतपुरा पंचायत समिति इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. कुछ दिन पूर्व साधारण बैठक में आमंत्रित नहीं करने से नाराज रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने धरना दिया था. इस दौरान पंचायत समिति की विकास अधिकारी महिला को रानीवाड़ा विधायक ने अपशब्द बोल दिए थे. रानीवाड़ा विधायक का BDO को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा विधायक की पूरे प्रदेश में भारी फजीहत हुई.
जाति के आधार पर भेदभाव और काम नहीं करने देने का आरोप
वहीं अब भाजपा की जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें प्रधान विधायक नारायण सिंह की पक्ष लेती हुई कहती है कि वह मेघवाल जाति से आती हैं. उनके साथ पंचायत समिति का स्टाफ भेदभाव कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी विचारधारा वाले कर्मचारियों की ओर से मुझे पंचायत समिति की बैठक में अध्यक्षता नहीं करने दी और ऊंची जाति का उप प्रधान होने के कारण उसकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर दी. इस बात की शिकायत विधायक से की तो विधायक देवल ने बीडीओ के सामने नाराजगी जाहिर करके मेरे पक्ष में धरना दिया था लेकिन अब उनको बदनाम करने के लिए कांग्रेस वाले झूठा प्रसार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.दहेज के मुकदमे से परेशान युवक ने जहर खाकर दी जान, साले पर 25 लाख मांगने का आरोप
महिला BDO के साथ अभद्र भाषा का वीडियो भी है वायरल
जसवंतपुरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. जिसके बाद विकास अधिकारी के समर्थन में मेघवाल समाज लामबंद हो रहा है. वहीं महिला विकास अधिकारी ने भी देवल के खिलाफ जसवंतपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है.