राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: जसवंतपुरा पुलिस ने अवैध बजरी से भरा टैक्ट्रर-ट्रॉली किया जब्त - अवैध बजरी जब्त

रानीवाड़ा में जसवंतपुरा पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीकणवास सरहद में बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रोली को जब्त किया है. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है.

raniwara news, Jaswantpura police, gravel seized
जसवंतपुरा पुलिस ने अवैध बजरी से भरा टैक्ट्रर-ट्रॉली किया जब्त

By

Published : Jun 16, 2020, 1:55 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीकणवास सरहद में बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रोली को जब्त किया है. जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर खान ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय की रोक के बाद अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्थान लेखा सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट...

इसके तहत सांचौर अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह और रानीवाड़ा वृताधिकारी रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में बजरी खनन पर रोक के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में हेड कांस्टेबल धर्माराम ने गश्त के दौरान बीकणवास सरहद में एक ट्रैक्टर ट्रॉली आरजे 46 आरए 3680 को बजरी परिवहन करते हुए पाया, जिसे पुलिस ने जब्त किया है.

यह भी पढ़ें-राज्यसभा का 'रण': बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत का कांग्रेस पर हमला, बोले- हॉर्स ट्रेडिंग से बनी है इनकी खुद की सरकार

पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम बीकणवास निवासी जुझाराम पुत्र मालाराम चौधरी बताया है. पुलिस ने बजरी सहित ट्रैक्टर को जब्तकर थाने में लाया. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग जालोर को सूचना दी है. इस कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल धर्माराम के साथ कांस्टेबल अशोक जाणी, बीरबलराम, वरिंगाराम, जगदीश प्रसाद, महेश कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details