राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: जन चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जन चेतना रथ देगा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी - महात्मा गांधी नरेगा योजना

जालोर के रानीवाड़ा पंचायत समिति परिसर से प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा और विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जन चेतना रथ को हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया. इसके जरिए ग्राम पंचायतों में सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

jalore news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज
जन चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Apr 17, 2021, 6:10 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण और राजीविका योजना की उपलब्धियों को लेकर रानीवाड़ा कस्बे में स्थित पंचायत समिति परिसर से प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा और विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जन चेतना रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इसके जरिए ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

पढ़ें:शाही शादियों पर लटकी कोरोना की तलवार, मेहमानों को आमंत्रित करने और पंडाल सजने के बाद स्थगित हो रहे हैं आयोजन

विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जनचेतना रथ की ओर से योजनाओं की उपलब्धियों के फोल्डर और प्रचार-प्रसार सामग्री को आमजन में वितरण किया जाएगा. साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से योजना की जानकारी आमजन को दी जाएगी‌. जिससे दूर-दराज के ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजना की जानकारी मिलेगी.

सेवाड़ा में एक शाम शेणल माताजी के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित

रानीवाड़ा निकटवर्ती सेवाड़ा गांव के ऊमट कृषि फार्म पर स्थित शेणल माताजी मंदिर परिसर में एक शाम शेणल माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ. जिसमें सुप्रसिद्ध गायक कलाकार जयराम वैष्णव और सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी. इस दौरान कई ग्रामीण उपस्थित थे.

रानीवाड़ा में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले...गर्मी से मिली राहत..

क्षेत्र में शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली. दिनभर तेज धूप के बाद शाम होते-होते बादल छा गए. जिसके बाद रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. वहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details