राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: जल शक्ति अभियान के तहत जिले में निकाली गई रैली - jalore

जालोर जिला मुख्यालय पर प्रचार प्रसार के लिए जिला प्रशासन ने रैली निकालने के बाद अब नोडल ऑफिसर अनुराधा प्रसाद जिले की प्रत्येक उपखंड मुख्यालय का दौरा कर रही हैं. ऐसे में इस बार उम्मीद है कि बारिश के मौसम में अच्छे से जल का संचय किया जाएगा.

जल शक्ति अभियान को जन आन्दोलन बनाए तभी जल को बचाया जा सकता है - अनुराधा प्रसाद

By

Published : Jul 23, 2019, 3:32 PM IST

जालोर. जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ केंद्रीय नोडल ऑफिसर जिलेभर में घूम घूम कर प्रसार प्रचार कर रहे है. इसके लिए केंद्रीय नोडल ऑफिसर अनुराधा ने जिला मुख्यालय पर जिले के सभी अधिकारियों की बैठक लेकत आवश्यक निर्देश दिए थे. उसके बाद अब जालोर जिले की केन्द्रीय नोडल ऑफिसर अनुराधा प्रसाद ने जिलेभर के सभी उपखंडों का दौरा किया और जल स्रोतों की जानकारी जुटाई. जल संचय करने को लेकर कार्य योजना को तैयार किया गया हैं.

इस दौरान अनुराधा ने कहा कि जल शक्ति अभियान जन आन्दोलन बनना चाहिए तभी हम जल शक्ति अभियान को सफलता के शिखर तक पहुचा सकेगें. वहीं हम सभी को जल के महत्व एवं उसकी उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाना होगा. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय दल के सदस्यों ने जिले का दौरा किया था तब उन्होंने बताया कि जिले में जल शक्ति एवं जल के संचय के लिए बेहत्तर कार्य हुए है. उन्होनें कहा कि जल शक्ति अभियान का मूल उद्देश्य जल का संचय करने के साथ ही सिंचाई एवं पीने के पानी के लिए इसका बेहत्तर उपयोग करना हैं. और ऐसा किस प्रकार किया जाए यह बात लोगों को समझाना है.

जल शक्ति अभियान को जन आन्दोलन बनाए तभी जल को बचाया जा सकता है - अनुराधा प्रसाद

जल शक्ति अभियान को लेकर अनुराधा ने कहा कि यह अभियान मात्र सरकार का नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक भारतवासी का अभियान हैं. इसलिए इस अभियान में सभी प्रकार के लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता निभानी चाहिए. वहीं सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान को लेकर जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बताया कि जल शक्ति अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है.

इसमें देश के 255 जिलों में और लगभग 1500 ब्लॉक में जहां जल संकट की स्थिति है. उनकी पहचान करके उनमे देशव्यापी जल शक्ति अभियान आगामी 15 सितम्बर, 2019 तक (प्रथम चरण) चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण कार्य, पारम्परिक जल स्त्रोतों व टांकों का नवीनीकरण कर उपयोगी बनाने, जल का पुन उपयोग, बोरवैलर रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण कार्य, वाटरशेड विकास कार्य एवं सघन वृक्षारोपण आदि कार्य किए जाएंगे.

कलेक्टर महेंद्र सोनी ने केन्द्रीय नोडल ऑफिसर को जिले के लिए बनाई गई कार्य योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले में बेहत्तर कार्य हुए है तथा जल शक्ति अभियान के तहत भी जिले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जायेगी.

जल शक्ति अभियान को लेकर पहले ही जिले में रैलियां निकाल कर प्रचार प्रसार किया जा चुका है और अब प्रत्येक उपखंड मुख्यालय व उसके आसपास में जल स्रोतों को सुधारने व जल का संचय करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है. ऐसे में इस बार बारिश के समय जल का संचय अच्छे से किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details