जालोर. जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ केंद्रीय नोडल ऑफिसर जिलेभर में घूम घूम कर प्रसार प्रचार कर रहे है. इसके लिए केंद्रीय नोडल ऑफिसर अनुराधा ने जिला मुख्यालय पर जिले के सभी अधिकारियों की बैठक लेकत आवश्यक निर्देश दिए थे. उसके बाद अब जालोर जिले की केन्द्रीय नोडल ऑफिसर अनुराधा प्रसाद ने जिलेभर के सभी उपखंडों का दौरा किया और जल स्रोतों की जानकारी जुटाई. जल संचय करने को लेकर कार्य योजना को तैयार किया गया हैं.
इस दौरान अनुराधा ने कहा कि जल शक्ति अभियान जन आन्दोलन बनना चाहिए तभी हम जल शक्ति अभियान को सफलता के शिखर तक पहुचा सकेगें. वहीं हम सभी को जल के महत्व एवं उसकी उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाना होगा. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय दल के सदस्यों ने जिले का दौरा किया था तब उन्होंने बताया कि जिले में जल शक्ति एवं जल के संचय के लिए बेहत्तर कार्य हुए है. उन्होनें कहा कि जल शक्ति अभियान का मूल उद्देश्य जल का संचय करने के साथ ही सिंचाई एवं पीने के पानी के लिए इसका बेहत्तर उपयोग करना हैं. और ऐसा किस प्रकार किया जाए यह बात लोगों को समझाना है.
जल शक्ति अभियान को लेकर अनुराधा ने कहा कि यह अभियान मात्र सरकार का नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक भारतवासी का अभियान हैं. इसलिए इस अभियान में सभी प्रकार के लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता निभानी चाहिए. वहीं सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान को लेकर जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बताया कि जल शक्ति अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है.