राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RAS तबादला सूची में जालोर के अधिकारियों को भी भेजा गया इधर से उधर - जालोर प्रशासन

प्रदेश सरकार ने 144 आरएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट निकाली है, जिसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल किया गया है. इस लिस्ट में एक अधिकारी को बाड़मेर भेजा गया है, जबकि बाड़मेर से एक आरएएस अधिकारी को जालोर लाया गया है.

jalore news, administrative officers, officers made changes
जालोर के प्रशासनिक अधिकारियों में किया बदलाव

By

Published : Jun 29, 2020, 7:29 AM IST

जालोर. राज्य सरकार ने रविवार रात को तबादले की लिस्ट जारी कर प्रदेश भर में 144 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. जिसके तहत जिले में भी उपखण्ड अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह लगाया गया है, जबकि एक अधिकारी को जिले से बाड़मेर जिले में लगाया गया है. वहीं बाड़मेर से एक आरएएस को जालोर में लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच मंत्रियों के परफॉर्मेंस पर चर्चा, ये बोले शेखावत और मीणा...

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात आई सूची के अनुसार जिले के आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा को आहोर उपखण्ड अधिकारी के पद से तबादला करके बाड़मेर एसडीएम पद पर लगाया है, जबकि बाड़मेर के रामसर से अनिल कुमार को चितलवाना में एसडीएम के तौर पर लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-ग्रामीणों की कोरोना से जंग: वैश्विक महामारी के बीच इस बड़ी समस्या से भी लड़ रहे हैं कुंडला ग्राम पंचायत के लोग

इसके अलावा चितलवाना में तहसीलदार का कार्य संभाल रही सीमा तिवाड़ी को सहायक कलेक्टर सांचोर में लगाया गया है. मृदुला शेखावत को कार्यवाहक एसडीएम के तौर पर बागोड़ा में एसडीएम बनाया गया है. वहीं प्रशिक्षु आरएएस मासिंगा राम को चितलवाना से आहोर का एसडीएम बनाया गया है. इस प्रकार जिले में आंशिक बदलाव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details