रानीवाड़ा (जालोर).जालोर जिले में अभी मानसून की शुरुआत भी ठीक से नहीं हुई है, लेकिन बिलड़ गांव में बना रेल अंडरब्रिज आमजन के लिए आफत बन गया है. इस अंडरब्रिज में पहली बारिश में ही इस कदर पानी जमा हो गया है कि दुपहिया वाहन चालक और पैदल आने-जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
रानीवाड़ा के निकट बिलड़ गांव से सीलासन सरपटिया की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर बने रेल अंडरब्रिज में पहली बारिश में ही करीब 3 से 4 फीट पानी भरा गया है. इससे ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है. कई दोपहिया वाहन चालक अंडरब्रिज से गुजरने के दौरान जलजमाव के कारण फंस जा रहे हैं, तो कुछ गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं. रेल अंडरब्रिज में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे समस्या हो रही है.