सांचौर (जालोर).चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के झाब गांव में महादेव मन्दिर के पास बने शराब ठेका के कारण क्षेत्रवासियों और राहगीरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही लोगों को शराबियों का डर सताता रहता है. वहीं शराबी राह चलते राहगीरों से गाली-गलौज और मारपीट करने लगते हैं. इन सबसे परेशान होकर ग्रामीणों ने एसडीएम दलाराम परिहार को ज्ञापन दिया.
इसके अलावा ठेके को सार्वजनिक जगह से हटाने और शराब के निर्धारित मुल्य से ज्यादा रुपए वसूलने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. झाब गांव के ग्रामीणों ने इस ठेके के विरूद्ध पूर्व में भी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दो शिकायत दर्ज करवाई थी. जिस पर सांचौर आबकारी अधिकारी को जांच नियुक्त किया गया. अधिकारी ने ठेके संचालक से सांठ-गांठ कर शिकायत को झूठा बताकर जांच पूरी कर दी.