राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः उम्मेदाबाद पंचायत में नियुक्त RO पर धांधली का आरोप - rajasthan news

जिले में 29 जनवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के नामांकन हो चुके है. जिसमें एक उम्मेदाबाद के ग्रामीणों ने नियुक्त आरओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की जांच की मांग और आरओ को बदलने की मांग को लेकर कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी को ज्ञापन सौंपा.

जालोर की खबर,  jalore news,  जालोर उम्मेदाबाद पंचायत,  Jalore Umedabad Panchayat
आरओ पर धांधली का आरोप

By

Published : Jan 28, 2020, 11:33 AM IST

जालोर. जिले में पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण के मतदान बुधवार की होगा. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है, लेकिन उम्मेदाबाद के ग्रामीणों ने कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी को ज्ञापन सौंपकर आरओ को बदलने की मांग की है. ग्रामीणों ने आरओ पर एक तरफी कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया.

आरओ पर धांधली का आरोप

जिसमें बताया कि उम्मेदाबाद में नियुक्त आरओ हनुमाना राम ने नामांकन के समय एक पक्ष के लोगों से साठगांठ करके सामने वाले पक्ष के लोगों के नामांकन रद्द किए थे. जिसके कारण चुनाव में भी यह ही आरओ रहा तो गड़बड़ी कर सकता है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि नामांकन में आरओ ने बिना किसी कारण के 7 लोगों के नामांकन खारिज किया था. जिसमें 6 वार्ड पंच और 1 सरपंच का नामांकन था.

पढ़ेंः जांबाज जवान : बाइक पर दिखाए हैरतअंगेज करतब, सबको रोमांचित किया

ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड संख्या 3 में हुई नामांकन प्रक्रिया में देवी पत्नी जगता राम, वार्ड संख्या 5 में शंकर दान पुत्र देवी दान, वार्ड संख्या 8 से महेंद्र पुत्र जामताराम, वार्ड संख्या 10 में सुजाराम पुत्र खंगाराराम, वार्ड संख्या 11 से तेजाराम पुत्र भलाराम व वार्ड संख्या में 19 से हमीदा बानु पत्नी बाबू खान और सरपंच पद में लीलादेवी का नामांकन खारिज किया था. जिसमें सबसे खास बात यह है की जिस वार्डों में नामांकन खारिज किये गए है उनमें एक ही परिवार के 4 लोग खड़े है. उनके सामने खड़े लोगों के नामांकन खारिज होने के कारण ग्रामीणों ने आरोप लगाया है.

पढ़ेंः जालोरः टिड्डी प्रभावित किसानों ने की बैठक, मुआवजे की रखी मांग

ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड संख्या 3 में मंजुलता पत्नी नगेंद्र कुमार, वार्ड संख्या 5 में नगेन्द्र कुमार खुद, वार्ड संख्या 8 से धीरज यति जो नगेन्द्र कुमार का भतीज और वार्ड संख्या 10 से भंवर लाल जो पुत्र है. इसके अलावा वार्ड संख्या 11 से अशोक कुमार उम्मीदवार है जो भी इन्ही के ग्रुप के है. एक परिवार के लोगों के सामने खड़े उम्मीदवारों के नामांकन खारिज करने के कारण अब ग्रामीण गड़बड़ी की आशंका जताते हुए आरओ को बदलने की मांग कर रहे है. उन्होंने यह भी अल्टीमेटम दिया कि अगर वहीं आरओ नियुक्त किया जाता है तो ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details