जालोर.जिला मुख्यालय पर रविवार को एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिस लाइन की दीवार से टकरा गई. गाड़ी की टक्कर से पुलिस लाइन की दीवार ढह गई. हादसे में एक युवक की मौत हुई है. दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, रविवार को आहोर चौराहे के समीप एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिस लाइन की दीवार में जा घुसी.
गाड़ी में तीन लोग सवार थे. चालक हरजी निवासी रमेश सुथार की मौके मौत हो गई. अन्य दो लोग घायल हो गए, जिनका राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है. इस दौरान गनीमत रही कि गाड़ी दीवार के पास खड़े बबूल के पेड़ से नहीं टकराई, अन्यथा अन्य लोगों की जान भी जा सकती थी.