राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर और बाइक में भीषण टक्कर, हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत - जालोर सड़क हादसा

जालोर में ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही आरोपी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए आरोपी को तलाश कर रही है.

jalore news, bike rider death, जालोर समाचार, हादसे में युवक की मौत

By

Published : Sep 26, 2019, 2:12 PM IST

जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र में सुबह एक बाइक और ट्रेक्टर में भिड़न्त होने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद सायला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी ट्रेक्टर चालक की खोजबीन शुरू कर दी है.

जालोर में ट्रेक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, मौत

जानकारी के अनुसार सायला थाना क्षेत्र के ओटवाला खरल सड़क मार्ग पर बाइक को सामने से आ रहे ट्रेक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार अनदा राम, पुत्र लाखा राम उम्मेदाबाद निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. इसके बाद युवक के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

बताया जा रहा है कि सुबह ट्रेक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दिया. इसके बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने सायला पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. इसके बाद परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बरे में पुलिस ने बताया कि ट्रेक्टर चालक के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details