जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र में सुबह एक बाइक और ट्रेक्टर में भिड़न्त होने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद सायला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी ट्रेक्टर चालक की खोजबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सायला थाना क्षेत्र के ओटवाला खरल सड़क मार्ग पर बाइक को सामने से आ रहे ट्रेक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार अनदा राम, पुत्र लाखा राम उम्मेदाबाद निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. इसके बाद युवक के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.