जालोर. जिले में किसानों की शिकायत पर बेड़िया गांव कृषि विभाग की टीम पहुंची, तो खाद-बीज की दुकानों के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. ज्यादातर दुकानदार खाद-बीज की दुकान बंद करके भाग गए, लेकिन दो दुकानों पर टीम ने कार्रवाई करते हुए खाद-बीज के सेम्पल लिए गए.
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से करीबन 250 किमी दूर जिले के सबसे अंतिम गांव बेड़िया के किसानों ने सांचौर एसडीएम को शिकायत दर्ज करवाई थी कि कृषि विभाग से लाइसेंस लेकर दुकानदारों ने असली खाद के नाम पर नकली दे रही है. जिसके बाद कृषि उप निदेशक डॉ. आरबी सिंह और सहायक कृषि उप निदेशक फूलाराम मेघवाल बेड़िया पहुंचे और किसानों से बातचीत की.
वहीं कृषि विभाग के उप निदेशक आरबी सिंह ने बताया कि सांचौर एसडीएम को किसानों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बेड़िया गांव में भारी मात्रा में नकली खाद बेच कर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. जिसके बाद कृषि विभाग की टीम ने इसकी जांच करने के लिए बेड़िया गांव पहुंची. इस दौरान दो लाइसेंस धारी दुकानों से खाद का सैंपल लिया गया.