राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: नकली खाद-बीज की शिकायत पर पहुंची कृषि विभाग की टीम , 2 दुकानों से लिया सैम्पल - दुकानों से लिया सेम्पल

जालोर में किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम नकली खाद-बीज की जांच के लिए पहुंची, तो खाद-बीज की दुकानों के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने दो दुकानों पर कार्रवाई करते हुए खाद-बीज के सेम्पल लिए गए.

Jalore news, Agriculture Department, जालोर समाचार, नकली खाद बीज

By

Published : Nov 24, 2019, 10:32 PM IST

जालोर. जिले में किसानों की शिकायत पर बेड़िया गांव कृषि विभाग की टीम पहुंची, तो खाद-बीज की दुकानों के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. ज्यादातर दुकानदार खाद-बीज की दुकान बंद करके भाग गए, लेकिन दो दुकानों पर टीम ने कार्रवाई करते हुए खाद-बीज के सेम्पल लिए गए.

जालोर में कृषि विभाग की टीम ने 2 दुकानों से सेम्पल लिया

बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से करीबन 250 किमी दूर जिले के सबसे अंतिम गांव बेड़िया के किसानों ने सांचौर एसडीएम को शिकायत दर्ज करवाई थी कि कृषि विभाग से लाइसेंस लेकर दुकानदारों ने असली खाद के नाम पर नकली दे रही है. जिसके बाद कृषि उप निदेशक डॉ. आरबी सिंह और सहायक कृषि उप निदेशक फूलाराम मेघवाल बेड़िया पहुंचे और किसानों से बातचीत की.

वहीं कृषि विभाग के उप निदेशक आरबी सिंह ने बताया कि सांचौर एसडीएम को किसानों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बेड़िया गांव में भारी मात्रा में नकली खाद बेच कर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. जिसके बाद कृषि विभाग की टीम ने इसकी जांच करने के लिए बेड़िया गांव पहुंची. इस दौरान दो लाइसेंस धारी दुकानों से खाद का सैंपल लिया गया.

यह भी पढ़ें- जलोरः रानीवाड़ा में एक करोड़ की लागत से बने विद्यालय भवन का लोकार्पण

बताया जा रहा है कि कृषि विभाग की टीम ने काफी संख्या में किसानों से भी मिला और उनकी समस्या सुनी. इस दौरान किसानों ने बताया कि कृषि विभाग से लाइसेंस लेकर दूकानदार असली खाद के नाम पर किसानों के साथ में धोखा कर रहा है.

इस दौरान कई किसानों ने विभाग के अधिकारियों को कच्चे बिल दिखाते हुए कहा कि खेत में डालने के लिए लाखों रुपये का कर्ज लेकर खाद लेते हैं, लेकिन खाद की जगह नकली खाद मिट्टी जैसा पकड़ा दिया. वहीं कृषि विभाग की टीम ने किसानों से कहा कि आगे से पके बिल पर ही खाद खरीदें. इस दौरान टीम ने निरीक्षण करते हुए दो दुकानों से सेंपल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details