राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : राजपुरा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से फैला करंट...मां- बेटे सहित तीन की मौत

जालोर के जसवंतपुरा में गांव राजपुरा में डिस्कॉम की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया. जिसमें तीन की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और डिस्कॉम की तरफ से 5 लाख और सीएम कोष से 1 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की.

जालोर: राजपुरा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से फैला करंट...तीन लोगों की मौत

By

Published : Jul 14, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 2:18 PM IST

जालोर. जिले के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में रविवार सवेरे डिस्कॉम की बड़ी लापरवाही के कारण खेत में हाई टेंशन तार टूट कर गिर गई.जिसके कारण खेत में करंट फैल गया और खेत में काम कर रहे तीन लोग करंट की चपेट में आ गए. हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक की अस्पताल लेकर जाते समय मौत हो गई.

जालोर: राजपुरा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से फैला करंट...तीन लोगों की मौत

घटना की जानकारी के बाद रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रशासन ने डिस्कॉम की तरफ से 5 लाख और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.

पुलिस के अनुसार राजपुरा गांव में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर रुडाराम के खेत में गिर गया था. इस दौरान खेत में काम कर रहे नेबुदेवी पत्नी रुडाराम और मफाराम पुत्र रुडाराम और कानाराम पुत्र छोगाराम को करंट लग गया था. जिसमें मां बेटे की मौके पर मौत हो गई थी जबकि कानाराम की अस्पताल लाते समय मौत हो गई.

इस घटना की जानकारी के बाद रानीवाड़ा के विधायक नारायण सिंह देवल और पूर्व विधायक रतन देवासी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

डिस्कॉम की लापरवाही के कारण गई 3 जाने

जानकारी के अनुसार डिस्कॉम की ओर से 11 केवी लाइनों का मेंटेनेंस और रखरखाव समय पर नहीं करने के कारण पुरानी लाइन टूट कर गिर जाती है. बता दें कि लाइन के टूट कर गिर जाते ही वीसीबी से लाइट अपने आप ही कट जाती है,लेकिन यहां पर ऐसा नहीं हुआ. डिस्कॉम कार्मिकों की लापरवाही के कारण तार टूट कर गिरने के बावजूद लाइन में करंट दौड़ता रहा. जिससे खेत में काम कर रहे तीनों जन करंट की चपेट में आ गए. जिनसे उनकी मौत हो गई.

Last Updated : Jul 14, 2019, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details