जालोर.सुराणा में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत (jalore student death case) के मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ ही तमाम राजनीतिक दल प्रदेश सरकार को घेरने में लगी है. इस पर कांग्रेस के नेताओं ने ट्वीट कर स्कूल को आरएसएस का बताया है. इनमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) भी शामिल हैं. ऐसे में जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में शनिवार को कांग्रेस नेता सांसद दिग्विजय सिंह, उदित राज, कांग्रेस नेता संदीप सिंह, ब्लॉगर हंसराज मीणा और गौतम कश्यप के खिलाफ स्कूल को आरएसएस का बताकर ट्वीट करने के मामले (Digvijay for tweeting the jalore school as RSS) में जिले के एडवोकेट मधुसूदन व्यास ने परिवाद के जरिए एफआईआर दर्ज (Fir against five including Digvijay Singh) करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.
जिले के सुराणा गांव में दलित छात्र की शिक्षक की पिटाई से हुई मौत के मामले को लेकर गलत ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए शहर के कोतवाली थाने में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, उदित राज सहित चार नेताओं के खिलाफ एडवोकेट मधुसूदन व्यास ने एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद राजपुरोहित ने बताया कि जालोर में सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल को आरएसएस की ओर से संचालित किए जाने का बताते हुए ट्वीट किए गए थे. इसके चलते जालोर निवासी एडवोकेट मधुसूदन व्यास ने परिवाद के जरिए एफआईआर दर्ज करवाई है.