राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजगढ़ SHO आत्महत्या मामला: जालोर-सिरोही सांसद ने CM को पत्र लिख कर CBI जांच की मांग की - राजगढ़ SHO आत्महत्या मामला

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने के मांग की है. पत्र में सांसद पटेल लिखा है कि, इस विषय की जांच को निष्पक्षता से कराने हेतु यह प्रकरण सीबीआई को स्थानान्तरित किया जाए.

Rajgarh SHO suicide case, देवजी पटेल ने सीएम को लिखा पत्र, जालोर न्यूज, CBI जांच की मांग की
सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

By

Published : May 26, 2020, 10:28 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).चूरू के राजगढ़ में पदस्थ एसएचओ के आत्महत्या करने का मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों के साथ कई संगठन मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.

सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में सांसद पटेल ने लिखा कि चूरू जिले के राजगढ़ में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा थाना परिसर में स्थित थानाधिकारी आवास में आत्महत्या करने के समाचार से सभी स्तब्ध हैं. इस घटना से सम्पूर्ण राज्य और समाज में रोष का माहौल है. विष्णुदत्त विश्नोई जैसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के इस प्रकार आत्महत्या करने से राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं.

ये पढ़ें:राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: BJP और RLP के बाद अब AAP ने भी की CBI जांच की मांग

साथ ही देवजी पटेल ने पत्र में कहा है कि राज्य के विधायकों और कई जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों की ओर से इस प्रकरण को सीबीआई को अग्रेषित किये जाने का आग्रह किया जा रहा है. इस विषय की गंभीरता को देखते हुए उचित भी है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु आवश्यक प्रभावी कदम भी उठाये जा सकें. सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए लिखा कि इस विषय की जांच को निष्पक्षता से कराने हेतु यह प्रकरण सीबीआई को स्थानान्तरित करने की शीघ्र अनुशंसा करावें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details