राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर-सिरोही सांसद ने संत-महात्माओं से की VC - रानीवाड़ा की खबर

जालोर के रानीवाड़ा में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को ऑनलाइन विडियो कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र के धर्मगुरू और संत-महात्माओं से आशीर्वाद स्वरूपी वार्ता की.

Jalore-Sirohi MP did VC with saints, जालोर-सिरोही सांसद ने की विडियो कॉन्फ्रेंस
जालोर-सिरोही सांसद ने की विडियो कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 25, 2020, 7:10 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को ऑनलाइन विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संसदीय क्षेत्र के धर्मगुरू और संत-महात्माओं से आशीर्वाद स्वरूपी वार्ता की. विडियो कॉन्फ्रेंस वार्ता के दौरान सांसद पटेल ने संत महात्माओं से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने हेतु विशेष सहयोग प्रदान करवाने का अनुरोध किया.

उन्होंने क्षेत्र में प्रवासियों सहित स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए भक्तजनों को जागरूक करवाने का अनुरोध करते हुए कहा कि क्षेत्र में कई लोग संत-महात्माओं के प्रिय भक्त हैं. जो उनके आदेशों का नित्य पालन करते हैं.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए शुरू हुईं 20 फ्लाइटें

सांसद पटेल ने संत-महात्माओं से अनुरोध करते हुए बताया कि इस समय संपूर्ण देश वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लड़ रहा हैं और इस संकट में क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आवश्यक हैं. इसलिए इस महामारी से मुकाबला करने के लिए लोगों को यथोचित सहयोग करने को प्रेरित करें.

इस पुनित कार्य में तन-मन-धन से किया गया यथा योग्य सहयोग यादगार रहेगा. संत-महात्माओं ने सांसद पटेल के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि देश के नायक नरेन्द्र मोदी जो हमेशा देश और देश के प्रत्येक नागरिक की सोचते है. इसलिए इस कोरोना महामारी को जल्द हराने में सफल होंगे. उन्होंने सांसद पटेल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरू महाराज की मेहरबानी से जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी.

पढ़ें- कोरोना के बीच किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे यात्री विमान

विडियों कॉन्फ्रेंस में सांसद पटेल के साथ गंगानाथ महाराज पीर शांन्तिनाथ अखाड़ा जालोर, लेटा मंहत रणछोड़भारती महाराज, गणेशनाथ महाराज सांचौर, प्रेमभरती महाराज गजीपुरा, लहरभारती महाराज बडगांव, तीर्थगिरी महाराज मण्डवारिया, संतोषपुरी महाराज होथीगांव, बाबूगिरी महाराज पूनासा, भावगिरी महाराज खासरवी माता, भरतनाथ महाराज कमालपुरा, काशीनाथ महाराज करडा, नेमीनाथ महाराज दुगावा, प्रबतगिरी महाराज आहोर और चंपेनाथ महाराज गुन्दाऊ सहित कई संत-महात्माओं से वार्ता की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details