रानीवाड़ा (जालोर). पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशानुसार और सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बींजाराम, इसके अलावा रानीवाड़ा वृताधिकारी रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में हल्का क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान करड़ा थानाधिकारी लालाराम ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार रात को एक मुखबिर की सुचना पर झेरोल से अरणाय जाने वाली सड़क पर पुलिस ने नाकाबंदी की.
जालोर: मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कार से 345 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद
जालोर के रानीवाड़ा में करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान अवैध डोडा पोस्त से भरी हुई स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 345 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया.
जालोर: अवैध डोडा पोस्त से भरी हुई स्कार्पियो वाहन जब्त, 345 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद
इस दौरान स्कॉर्पियो वाहन को रूकवाने का प्रयास किया तो वाहन चालक ने स्कॉर्पियो वाहन को भगाने लगा. इस पर पुलिस ने पीछा किया तो करीब एक किलोमीटर आगे वाहन चालक स्कॉर्पियो को छोड़कर अन्धेरे में झाड़ियों में भाग गया. पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन में से कुल 23 कट्टों में 345 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया. मौके से फरार हुए वाहन चालक और उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.
Last Updated : Jul 13, 2019, 11:10 PM IST