राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः बिलों का भुगतान को लेकर ठेकेदारों का प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी - सांचौर न्यूज

जालोर जिले में नर्मदा परियोजना में कार्य करने वाले ठेकेदारों ने लंबे समय से बिलों का भुगतान नहीं होने पर शुक्रवार को कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. वहीं ठेकेदारों ने कहा कि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो आगे कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.

alore news, ठेकेदारों का धरना प्रदर्शन, contractors Protests

By

Published : Nov 15, 2019, 11:54 AM IST

सांचौर (जालोर). क्षेत्र में नर्मदा नहर परियोजना में कार्य करने वाले ठेकेदारों के बिलों का लम्बे समय से भुगतान नहीं होने पर शुक्रवार को नर्मदा चीफ कार्यालय के आगे सभी ठेकेदारों ने धरना-प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी. ठेकेदारों का आरोप है कि उनके द्वारा किए गए कार्यों के 7 महीने बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है.

बिलों का भुगतान कराने की मांग को लेकर ठेकेदारों का प्रदर्शन

नर्मदा परियोजना में किए गए कार्यों के बिलों का भुगतान लंबे समय से अटका हुआ पड़ा है. जिसे लेकर ठेकेदार संघ ने विभाग को कई बार अवगत भी करवाया, लेकिन बजट के अभाव का दंश झेल रहे विभाग द्वारा पिछले 7 महीनों से ठेकेदारों द्वारा किए कार्यों का भुगतान नहीं किया. जिसको लेकर ठेकेदार संघ ने विभाग कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया.

ठेकेदार गंगाराम पूनिया ने बताया कि विभिन्न ठेकेदारों द्वारा नर्मदा परियोजना से संबंधित कार्य किए जाने के बाद सात महीने बीत जाने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. हरदा परियोजना में कार्य करने वाले ठेकेदारों के बिलों का भुगतान नहीं होने पर विभाग की निविदाओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: मासूम चेहरों पर खिलौनों से खिलखिलाहट, 'संदीप और स्वाति' ने गरीब बच्चों की मुस्कुराहट को बना लिया Mission

वहीं अधिशासी अभियंता अश्विन यादव ने बताया कि ठेकेदारों की मांग का ज्ञापन हमनें प्राप्त कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है. जल्दी ठेकेदारों का लंबित भुगतान जल्द किया जाएगा. इस मौके पर ठेकेदार भगवानाराम, भारता राम, हीराराम, प्रकाश, गणेशाराम, भजन लाल, बजरंग सहित कई ठेकेदार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details