जालोर.प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा करवाये जा रहे पंचायतीराज चुनाव के तहत बुधवार को जालोर पंचायत समिति के 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए. जिसमें 63.82 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. बता दें कि बुधवार की सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था, जो कि कुछ ग्राम पंचायतों में देर रात तक चला. वहीं मतदान पूर्ण होने के बाद चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया.
वहीं जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान बादनवाडी में हुआ है. सबसे कम मतदान सांथू में हुआ है. बादनवाड़ी में 80.65 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया, जबकि सांथू ग्राम पंचायत में 51.62 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा आकोली में 72.21, बागरा में 58.29, बाकरारोड में 63.01, भागली सिन्धलान में 66.96, बिबलसर में 66.07, चांदना में 72.67, चुरा में 55.72, देबावास में 63.86, देचू में 76.51, देवकी में 57.79, दीगांव में 61.99, डूडसी में 63.17, गोदन में 69.99, लेटा में 78.20, मडगांव में 68.02, मेडा उपरला में 63.87, नारणावास में 78.13, नून में 59.38, ओडवाड़ा में 56, रायपुरिया में 58.92, रेवत में 68.56, सामतीपुरा में 75.98, सामुजा में 64.05, सांकरणा में 54.63, सिवणा में 64.08, सियाणा में 54.14 और ऊंण में 63.23 प्रतिशत मतदान हुआ.