राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरे चरण में जालोर में 63.82 प्रतिशत हुआ मतदान, सभी परिणाम किये गए जारी - jalore panchayat committee

दूसरे चरण में जालोर में 63.82 प्रतिशत हुआ मतदान. बुधवार रात को सभी परिणाम किये गए जारी. सबसे ज्यादा मत 80.65 प्रतिशत बादनवाड़ में पड़े. वही सबसे कम मतदान 51.62 प्रतिशत सांथू में हुआ.

जालोर की खबर, jalore news, राजस्थान खबर, जालोर पंचायत समिति, rajasthan news
जालोर में दूसरे चरण का चुनाव संम्पन्न

By

Published : Jan 23, 2020, 12:28 PM IST

जालोर.प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा करवाये जा रहे पंचायतीराज चुनाव के तहत बुधवार को जालोर पंचायत समिति के 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए. जिसमें 63.82 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. बता दें कि बुधवार की सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था, जो कि कुछ ग्राम पंचायतों में देर रात तक चला. वहीं मतदान पूर्ण होने के बाद चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया.

जालोर में दूसरे चरण का चुनाव संम्पन्न...

वहीं जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान बादनवाडी में हुआ है. सबसे कम मतदान सांथू में हुआ है. बादनवाड़ी में 80.65 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया, जबकि सांथू ग्राम पंचायत में 51.62 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा आकोली में 72.21, बागरा में 58.29, बाकरारोड में 63.01, भागली सिन्धलान में 66.96, बिबलसर में 66.07, चांदना में 72.67, चुरा में 55.72, देबावास में 63.86, देचू में 76.51, देवकी में 57.79, दीगांव में 61.99, डूडसी में 63.17, गोदन में 69.99, लेटा में 78.20, मडगांव में 68.02, मेडा उपरला में 63.87, नारणावास में 78.13, नून में 59.38, ओडवाड़ा में 56, रायपुरिया में 58.92, रेवत में 68.56, सामतीपुरा में 75.98, सामुजा में 64.05, सांकरणा में 54.63, सिवणा में 64.08, सियाणा में 54.14 और ऊंण में 63.23 प्रतिशत मतदान हुआ.

पढ़ें: जालोरः बैंक से कर्ज के पैसे नहीं मिलने से परेशान किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

29 ग्राम पंचायतों के परिणाम ये रहे...

आकोली ग्राम पंचायत से भानाराम, बागरा से सत्यप्रकाश, बाकरारोड से जेठाराम, भागली सिन्धलान से केली देवी, बिबलसर से राजेन्द्र कुमार, चांदना से नैन सिंह, चुरा से भागु देवी, देबावास से सूरज कंवर, देचू में दुर्गा कंवर, देवकी से अम्बा देवी, दीगांव से हिम्मताराम, डूडसी से जमनादेवी, गोदन में मुली देवी, लेटा से शांति देवी, मडगांव से उम्मेद सिंह, मेडा उपरला से प्रेम सिंह, नारणावास से जशोदा कंवर, नून से गीता देवी, ओडवाड़ा से लक्ष्मण पटेल, रायपुरिया से रीना मेघवाल, रेवत से रेखा देवी, सामतीपुरा से अणसी देवी, सामुजा से दीपिका कंवर, सांकरणा से सीता देवी, सिवणा से भरत सिंह, सियाणा से हेमन्त कंवर, ऊंण से मांगी लाल पुरोहित, बादनवाडी से गुड़िया कंवर, सांथू से मांगीलाल विजयी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details