राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पुलिस की अवैध देसी शराब पर काईवाई, एक गिरफ्तार - Police action

जसवंतपुरा पुलिस ने 250 देशी शराब के पव्वे और 26 बोतल बीयर बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार की गई करवाई.

जालोर न्यूज़ , जालोर रानीवाड़ा , पुलिस की करवाई , देशी शराब की धरपकड़ , Jalore news, Jalore ranivada, Police action, Country liquor grab
देशी शराब पर पुलिस करवाई

By

Published : Apr 6, 2020, 2:00 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले के जसवंतपुरा पुलिस ने राजीकावास में 250 देशी शराब के पव्वे और 26 बोतल बीयर बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार यह करवाई की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्रपाल सिंह और रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपर विजन में क्षेत्र में लोकल स्पेशल एक्ट अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत इसे अंजाम दिया.

देशी शराब पर पुलिस करवाई

जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर मोहम्मद मय जाप्ता ने राजीकावास निवासी भगवतसिंह के खेत के पास बनी ओरड़ी में देसी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

ये पढ़ें-SPECIAL: भूख-प्यास और लाचारी ने इस परिवार को 1000 किमी पैदल चलने को किया मजबूर

वहीं रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल ने बताया कि जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर मोहम्मद और टीम ने राजीकावास निवासी भगवतसिंह के खेत के पास बनी ओरडी में देशी शराब के 250 पव्वे और 26 बीयर बोतल बिना अनुज्ञापत्र के अपने कब्जे में रखने पर अपराधी को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details