जालोर. जिला मुख्यालय के आसपास जवाई नदी क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी है. पिछले सप्ताह नदी क्षेत्र में कार्रवाई करने गए खनिज विभाग की टीम के साथ अभद्रता करने के बाद पुलिस ने लगातार गश्त बढ़ाते हुए रविवार को कार्रवाई कर 6 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध बजरी परिवहन करते जब्त कर खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है.
बता दें कि अब खनिज विभाग के अधिकारी लाखों का जुर्माना वसूलेंगे. कोतवाली थानाधिकारी बाघ सिंह ने बताया कि जवाई नदी में अवैध खनन की जानकारी मिलने के बाद थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर बजरी रोकथाम को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.