राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पुलिस ने किया 2 महीने पहले हुई हत्या का खुलासा - जालोर में हत्या

जालोर के फागोतरा गांव में 7 जुलाई को अवैध शराब की ब्रांच चलाने वाले एक अधेड़ भीख सिंह की अज्ञात बदमाशों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है.

Murder Revealed, Murder in Phagotra Village
पुलिस ने किया 2 महीने पहले हुई हत्या का खुलासा

By

Published : Sep 3, 2020, 10:35 PM IST

जालोर.करीब 2 माह पूर्व झाब थाना क्षेत्र के फागोतरा गांव में अवैध शराब की ब्रांच चलाने वाले भीख सिंह की अज्ञात बदमाशों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस ने किया 2 महीने पहले हुई हत्या का खुलासा

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिले के फागोतरा गांव में हुए हत्याकांड में कोई सुराग नहीं था. ऐसे में जिला स्तर से विशेष टीम का गठन करके पूरे मामले को खोलने का प्रयास किया. टीम द्वारा करीबन 50 से ज्यादा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में गुप्त सूचना एकत्रित की गई, जिसमें सुरेश बिश्नोई पुत्र मांगीलाल खीचड़ खासरवी हाल सरनाऊ का नाम सामने आया. जिसके बाद टीम ने सुरेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. इस पर पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-जयपुरः जोबनेर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, बाइक बरामद

वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सुनसान क्षेत्र में शराब की दुकान देखकर लूटने का इरादा मन में आया. बाद में उसके मौसी के लड़के सुरेश पुत्र किशना राम रोहिला हाल केरीया के साथ जाकर अधेड़ की चाकू गोद कर हत्या कर दी और मौके से मृतक के जेब से 7500 रुपये लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद अब पुलिस सुरेश पुत्र किशना राम की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.

इस प्रकार वारदात को दिया अंजाम

आरोपी सुरेश कुमार वारदात से करीबन 2 से 3 महीने पहले अवैध शराब की ब्रांच पर बीयर पी थी. उस समय आरोपी ने देखा कि दुकान बिल्कुल सुनसान में है. जिसके बाद आरोपी ने अपने मौसी के लड़के के साथ मिलकर दुकान को लूटने का प्लान बनाया. उसके लिए आरोपियों ने कई बार रैकी की. 7 जुलाई को आरोपी दो बाइक लेकर दुकान पर पहुंचे और दो बीयर लेकर पीने लगे.

पढ़ें-जयपुरः व्यापारी को गोली मारकर लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

इस दौरान बदमाशों ने मृतक अधेड़ को 2 हजार का नोट दिया था. एक आरोपी ने पूरी बीयर पीली, लेकिन एक ने थोड़ी बीयर पीकर बोतल को छोड़ दिया. जब मृतक 2 हजार के खुले पैसे लेने ब्रांच के लिए बनाए गए कमरे में गया तो बदमाश पीछे से जाकर अधेड़ की चाकू गोद कर हत्या करके मौके से 7500 रुपये लेकर फरार हो गए. अब पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 1 आरोपी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details