जालोर.पुलिस ने वाहन रैली निकाल कर आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. जालोर पुलिस ने जन जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली निकाली थी. जालोर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने जालोर पुलिस की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वाहन रैली अस्पताल सर्कल से शुरू होकर तिलक द्वार, पुराना कोतवाली थाना, गांधी चौक से तिलक द्वार होते हुए गिटको होटल, सामतीपुरा बाईपास होते हुए रेलवे स्टेशन, आहोर सर्कल से अस्पताल चौराये होते हुए भीनमाल बाईपास, राजेन्द्र नगर से कॉलेज रोड होते हुए जिला कलेक्ट्रेट आकर समाप्त हुई.
जालोर एसपी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर वाहन रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से पुलिस वालों ने लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने की अपील की और लोगों को मास्क, सैनिटाइजर उपयोग में लेने की सलाह दी. इस दौरान कुछ लोग बिना मास्क घूम रहे थे. जिन्हें पुलिस ने मास्क बांटे.