जालोर.जिले की बागरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया गया है, जो सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से चैट करवाकर ग्रामीण क्षेत्र के अमीर लोगों को अहमदाबाद बुलाता है और इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. ये गिरोह इस तरह हनी ट्रैप के जरिए काफी वक्त से रुपये ऐंठने का कार्य कर रहा था. ऐसे में एक पीड़ित की शिकायत पर जालोर पुलिस ने जोधपुर में एक आरोपी युवक को रुपये लेते गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. अब आरोपी युवक से पूछताछ करके अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
पढ़ें:Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 16787
एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि बागरा थाने में एक परिवादी शांतिलाल (पुत्र-कपूूराराम पुरोहित) ने 23 जून को बागरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि बीकानेर निवासी भैरूमल और भानसिंह पुरोहित ने लड़की के जरिए उसे अहमदाबाद बुलाया. इसके बाद होटल में अश्लील वीडियो बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है. वीडियो डिलीट करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की गई है.
एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के मुताबिक इसके बाद पुलिस ने रुपये मांगने की बात को वेरीफाई किया गया. पीड़ित से बातचीत करके 25 जून को आरोपी भैरूमल उर्फ भैरू सिंह को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रुपये लेने के लिए बुलाया गया. बागरा थाना प्रभारी राम सिंह अपनी टीम के साथ सादे कपड़ों में परिवादी को साथ लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां आरोपी भैरूमल स्टेशन के सामने पार्किंग में मिला. वहां वीडियो और फोटोज डिलीट करने के एवज में परिवादी शांतिलाल ने उसे रुपये दिए. इस दौरान रुपये गिनते वक्त पुलिस टीम ने घेराव कर उसे पकड़ा लिया.
पढ़ें:Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement