राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हैदराबाद की निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए जालोर में सड़कों पर उतरे लोग, फांसी की सजा देने की मांग - कॉलेज की छात्र - छात्राएं

जालोर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म करने के बाद जिंदा जलाने की वारदात का विरोध किया. साथ ही सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई.

जालोर जिला मुख्यालय,  जालोर न्यूज, jalore latest news, हैदराबाद की निर्भया, Nirbhaya of Hyderabad,  वीर वीरम देव स्नातकोत्तर
हैदराबाद की निर्भया के इंसाफ के लिए जालोर में सड़कों पर उतरे छात्र

By

Published : Dec 3, 2019, 1:02 PM IST

जालोर.हैदराबाद की निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश के लोग अलग-अलग जगह सड़कों पर उतर रहे हैं. इसी के तहत जालोर जिला मुख्यालय पर राजकीय महिला और वीर वीरमदेव स्नातकोत्तर कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को पहले कॉलेज परिसर में पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी को ज्ञापन सौंपा.

हैदराबाद की निर्भया के इंसाफ के लिए जालोर में सड़कों पर उतरे छात्र

ज्ञापन में आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की गई है. ज्ञापन में बताया गया है कि हैदराबाद की घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर किये जा रहे बड़े-बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी है. जगह-जगह दरिंदगी की खबरे आने के कारण परिजन अपनी बेटियों को घरों से बाहर भेजने में डरने लगे हैं. ऐसे में सरकार इन दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी दे ताकि दूसरा कोई भी बदमाश ऐसी घटना करने से पहले 100 बार सोंचे.

महिला कॉलेज की छात्रासंघ अध्यक्ष पिंटा कुमारी ने बताया कि हैदराबाद की बेटी के साथ जो घटना घटी वो निंदनीय है. अब कानून में संशोधन करके दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. वहीं वीर वीरम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष राम सिंह कुंडल ने कहा कि आज देश में महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में दुष्कर्म जैसे घिनोने अपराध करने वालों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देनी चाहिए.

इस दौरान कुंडल ने कहा कि आज देश में बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सभी लोगों को अपने घरों से बाहर निकल कर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर आंदोलन करना चाहिए. इस मौके पर दोनों कॉलेज की छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

पढ़ें- 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामलाः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग

गौरतलब है कि हैदराबाद में कुछ दिन पहले पशु चिकित्सक की गाड़ी को पंचर करके मदद के बहाने बात करते हुए चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था. बाद में झाड़ियों में ले जाकर जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया और फिर पुलिया के नीचे उसे जिंदा जला दिया था. इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा भरा है और हर कोई सुरक्षा कानून में संशोधन की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details