जालोर.हैदराबाद की निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश के लोग अलग-अलग जगह सड़कों पर उतर रहे हैं. इसी के तहत जालोर जिला मुख्यालय पर राजकीय महिला और वीर वीरमदेव स्नातकोत्तर कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को पहले कॉलेज परिसर में पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की गई है. ज्ञापन में बताया गया है कि हैदराबाद की घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर किये जा रहे बड़े-बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी है. जगह-जगह दरिंदगी की खबरे आने के कारण परिजन अपनी बेटियों को घरों से बाहर भेजने में डरने लगे हैं. ऐसे में सरकार इन दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी दे ताकि दूसरा कोई भी बदमाश ऐसी घटना करने से पहले 100 बार सोंचे.
महिला कॉलेज की छात्रासंघ अध्यक्ष पिंटा कुमारी ने बताया कि हैदराबाद की बेटी के साथ जो घटना घटी वो निंदनीय है. अब कानून में संशोधन करके दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. वहीं वीर वीरम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष राम सिंह कुंडल ने कहा कि आज देश में महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में दुष्कर्म जैसे घिनोने अपराध करने वालों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देनी चाहिए.