जालोर.जिला मुख्यालय पर रोटरी क्लब द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के पास बनाये गए पार्क का लोकार्पण कर दिया गया है. इस मौके पर दस लाख की लागत से बने इस पार्क का लोकार्पण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने किया है.
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के पास रोटरी क्लब की ओर से रोटरी क्लब पार्क का निर्माण किया गया है. इस दौरान बिश्नोई ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों व आम लोगों के लिए क्लब ने पार्क बनाया है. इससे अस्पताल में आने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.
इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेंद्र कुमार मुणोत ने कहा कि उनके कार्यकाल में पर्यावरण सरंक्षण एवं वृक्षारोपण को साकार रूप देने के लिए पार्क बनाने का सोचा था. जिसके बाद सभी सदस्यों से विचार विमर्श करके पार्क बनाने का निर्णय लिया गया था. पार्क बनाकर जालोर की जनता को सुपुर्द किया है. लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैप्टन नीरज सोगानी, विशेष अतिथि विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी ने भी लोगों को संबोधित किया.