राजस्थान

rajasthan

कोरोना की रोकथाम के लिए रानीवाड़ा में कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित

By

Published : Apr 4, 2020, 2:35 PM IST

तहसील भवन रानीवाड़ा में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. कोरोना नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू रहता है. रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल व तहसीलदार शंकर मीणा कोरोना नियंत्रण कक्ष पर नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Corona Control Room in Raniwara, रानीवाड़ा में कोरोना
कोरोना की रोकथाम के लिए रानीवाड़ा में किया कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा कस्बे के तहसील भवन में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. कोरोना नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू रहता है. कोरोना नियंत्रण कक्ष में रानीवाड़ा क्षेत्र की समस्याओं को प्राप्त कर संबंधित उस अधिकारियों को प्रदान की जाती हैं. साथ ही नियंत्रण कक्ष के माध्यम से रानीवाड़ा क्षेत्र की अपडेट जानकारी उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल सहित आला अधिकारियों को दी जाती है.

कोरोना की रोकथाम के लिए रानीवाड़ा में किया कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित

वहीं कोरोना नियंत्रित कक्ष के माध्यम से रानीवाड़ा की कोई भी अपडेट को जिला स्तर पर पहुंचाया जाता है. साथ ही जिला स्तर द्वारा कोरोना वायरस को लेकर कोई भी अपडेट या दिशा निर्देश दिए जाते हैं तो उस अपडेट या दिशानिर्देशों को रानीवाड़ा के संबंधित अधिकारियों या फिर संबंधित कर्मचारियों तक पहुंचाई जाती है.

पढ़ें-झुंझुनूः खेतड़ी में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

कोरोना नियंत्रण कक्ष के प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिवेदी ने बताया कि राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर चेक पोस्ट से कोई भी सूचना यहां अपडेट प्राप्त होती है तो उसे तुरंत प्रभाव से आला अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है. रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल और तहसीलदार शंकर मीणा कोरोना नियंत्रण कक्ष पर नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details