राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर नगर परिषद अग्निकांड: सास के शव के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी पूर्व आयुक्त की पत्नी - Jalore Municipal Council arson case

जालोर नगर परिषद के एक हिस्से में कुछ दिन पहले आग लग गई थी. इस आगजनी में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए थे. अब इस मामले में नया ही विवाद खड़ा हो गया है. पढ़ें विस्तृत खबर....

जालोर नगर परिषद आगजनी मामला, Jalore Municipal Council arson case, राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज, Rajasthan news, Jalore news
जालोर नगर परिषद आगजनी मामले में नया मोड़

By

Published : Feb 25, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 3:49 PM IST

जालोर. नगर परिषद जालोर में महत्वपूर्ण दस्तावेजों से जुड़ी फाइलों में आग लगाने के मामले में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट ने इन्हें जेल भेज दिया था. इन लोगों में भीनमाल नगर पालिका के पूर्व आयुक्त शिकेश कांकरिया भी शामिल हैं. काफी शोर-शराबे के बाद यह मामला शांत हो गया था, लेकिन अब इस मामले में एक बार फिर से नया विवाद खड़ा हो गया है.

जालोर नगर परिषद आगजनी मामले में नया मोड़

कांकरिया को गिरफ्तार करने के बाद से उनकी माता कुसुम बीमार चल रही थी. इस बीच सोमवार रात को उनका निधन हो गया. इसके बाद शिकेश कांकरिया की पत्नी मनीषा कांकरिया अपनी सास के शव को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई. शिकेस की पत्नी का आरोप है कि उनके पति को एसपी हिम्मत अभिलाष और कोतवाली थाना प्रभारी बाघ सिंह ने फंसाया है.

शिकेश की पत्नी का आरोप है कि इस सदमे के कारण उनकी सास का निधन हुआ है. ऐसे में इन दोनों को जल्द से जल्द निलम्बित किया जाना चाहिए और इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए.

पूरा मामला....

आपको बता दें कि जालोर नगर परिषद के एक हिस्से में कुछ दिन पहले आग लग गई थी. इस आगजनी में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए थे. इस मामले में आग लगना कुछ संदेहास्पद नजर आया. ऐसे में इस मामले की जांच की गई तो कुछ लोगों की मिलीभगत उजागर हुई. इस पर पुलिस ने कुछ वर्तमान व पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में नगर परिषद के पूर्व आयुक्त शिकेश कांकरिया का नाम प्रमुख था.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: गोबर गैस प्लांट ने बदली किसान की जीवनशैली...गैस सिलेंडर, बिजली बिल से मिला छुटकारा

25 दिन में बर्बाद हो गया पूरा परिवार....

मनीषा ने बताया कि नगर परिषद में आग लगाने के मामले में हमें बेवजह फंसाकर पुलिस ने हमारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया है. पुलिस द्वारा षडयंत्र के तहत फंसाने के बाद से सास सदमे से बीमार हो गई थी. जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब सास के शव के साथ धरने पर बैठ रही हूं.

पुलिस के फूले हाथ-पांव....

शिकेश कांकरिया की माँ की मौत के बाद शव के साथ परिवारजनों द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने धरना देने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने SP को सूचना दी. इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी मय जाब्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे.

Last Updated : Feb 25, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details