रानीवाड़ा (जालोर).जिले के भीनमाल रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से रविवार को 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा के मोर्चरी में रखवाया.
जालोरः रानीवाड़ा में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत - Bhinmal railway gate death
जालोर के रानीवाड़ा कस्बे में स्थित भीनमाल रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
Jalore Raniwada person death ,भीनमाल रेलवे फाटक व्यक्ति मौत
पढ़ेंः जालोर : बागोड़ा अटल सेवा केंद्र के ई-मित्र में करीब 40 हजार की चोरी
वहीं जीआरपी हेड कांस्टेबल ईसराराम ने बताया कि मृतक डामराराम के पास से मोबाइल मिला. जिससे परिजनों को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद मृतक के परिजन रानीवाड़ा पहुंचे. वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.मृतक के परिजनों के अनुसार डामराराम पिछले दो महीन से रानीवाड़ा में मजदूरी का कार्य करता था.