रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा में मंगलवार को एक दिवसीय जालोर महोत्सव का आगाज खेल मैदान में ध्वजारोहण के साथ हुआ. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को जालोर महोत्सव के शुभारंभ की बधाई दी. साथ ही कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ महोत्सव सम्पन्न करवाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि यह एक अनोखा उत्सव है जो जालोर जिले के हर हिस्से में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस महोत्सव का जालोर प्रशासन, आमजन और जन प्रतिनिधियों ने तारीफ की. यह महोत्सव जालोर की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देता है. यह महोत्सव जालोर को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में उभारने में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका