जालोर.प्रदेश भर में सोमवार को कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. जालोर में जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस अभियान का शुभारंभ किया. वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधिकारियों से संवाद कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के संदेशों को जिले में जन-जन तक पहुंचाए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में और भविष्य में भी कोरोना संक्रमण से बचाव और जीवन स्वास्थ्य रक्षा के लिए सरकार कि ओर से चलाए जा रहे अभियान और हैल्थ एडवाइजरी का पालना बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए एक-एक व्यक्ति को जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है.
ये पढ़ें:जालोर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज, प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी भी रहे मौजूद
जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जालोर में कोरोना जांच लैब बन कर तैयार हो चुकी है, जल्दी ही इसे शुरू कर दिया जाएगा. जिससे लोगों को फायदा होगा. उन्होंने जिले में होम और संस्थागत क्वॉरेंटाइन, कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के उपचार, प्रबन्धन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर व्यवस्थाओं कमियों को दूर करने के लिए कहा.