जालोर.शहर से सांसी समाज के लोगों का जत्था शुक्रवार को 21 फ़ीट लम्बी ध्वजा लेकर पैदल रामदेवरा के लिए रवाना हुआ. इस दौरान जत्था ढोल नगाड़ों के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए जालोर से रवाना हुआ.
जानकारी के अनुसार पिछले 14 सालों से सांसी समाज का जत्था जालोर से रामदेवरा के लिए पैदल ही जाता है. तिलक द्वार स्थित बाबा रामदेव मंदिर में 21 फीट ध्वजा का विधिवत पूजन कर सांसी समाज के लोग रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हो गए है.