राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

21 फीट की ध्वजा को लेकर रामदेवरा के लिए सांसी समाज का पैदल जत्था रवाना - jalore news

भदवा का महीना होने के कारण शहर सहित जिलेभर से पैदल रामदेवरा के लिए जत्थे रवाना होते है. इसी कड़ी में सांसी समाज का जत्था भी जालोर से रामदेवरा के लिए रवाना हुआ.

jalore news, जालोर न्यूज

By

Published : Aug 30, 2019, 8:05 PM IST

जालोर.शहर से सांसी समाज के लोगों का जत्था शुक्रवार को 21 फ़ीट लम्बी ध्वजा लेकर पैदल रामदेवरा के लिए रवाना हुआ. इस दौरान जत्था ढोल नगाड़ों के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए जालोर से रवाना हुआ.

सांसी समाज का जत्था रामदेवरा रवाना

जानकारी के अनुसार पिछले 14 सालों से सांसी समाज का जत्था जालोर से रामदेवरा के लिए पैदल ही जाता है. तिलक द्वार स्थित बाबा रामदेव मंदिर में 21 फीट ध्वजा का विधिवत पूजन कर सांसी समाज के लोग रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हो गए है.

यह भी पढ़े: प्रदेश में बंद होगी भामाशाह स्वास्थ्य योजना : गहलोत

इस दौरान 21 फ़ीट की ध्वजा आसमान में लहरा रही थी. ऐसा लग रहा था मानो आसमान में रंग बिरंगी ध्वजा लहरा कर माहौल भक्तिमय बना रही हो. इस मौके पर नारायण, बंसीलाल, मदन, प्रकाश ,मुकेश, ललित, किशन, शेरू, पुष्पा देवी और सोनी देवी सहित 25 लोगों का जत्था रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details