राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का समापन, मिस और मिस्टर भीनमाल बने दाड़मी और नरेंद्र सिंह

जालोर महोत्सव को लेकर भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर तीन दिवसीय महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ. 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न आयोजन किए गए. जिसमें उत्साह पूर्वक प्रतिभागियों ने भाग लेकर महोत्सव की शोभा बढ़ाई.

Jalore Festival concludes in bhinmal, तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का समापन
तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का समापन

By

Published : Feb 17, 2020, 11:41 PM IST

भीनमाल (जालोर). भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका सोमवार को विकास भवन में समापन हुआ. भीनमाल में आयोजित जालौर महोत्सव के दौरान 3 दिन तक विभिन्न आयोजन किए गए. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित कलाकारों ने भाग लिया.

तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का समापन

जालौर महोत्सव के दौरान भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपदान, खेलकूद प्रतियोगिताएं, मिस्टर एंड मिस भीनमाल प्रतियोगिता, रन फॉर भीनमाल, दादली बावड़ी पर स्वच्छता अभियान, सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

पढ़ें-प्रदेश के 290 राजकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 267 पद रिक्त, मंत्री ने खाली पदों के जल्द भरने की कही बात

सांस्कृतिक कार्यक्रम में फूलों की होली ने बांधा समां

कचहरी परिसर में जालौर महोत्सव को लेकर भीनमाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों की ओर से कृष्ण राधा की फूलों की होली से दृश्य प्रस्तुत किया गया.

पढ़ें :कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट

जिसके बाद लोगों ने प्रस्तुति की खूब सराहना की और तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिसमें मिस मिस्टर भीनमाल 2020 का भी आयोजन हुआ. मिस भीनमाल 2020 दाड़मी मेघवाल और मिस्टर भीनमाल 2020 नरेंद्र सिंह को खिताब दिया गया. इस दौरान कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले कार्यकर्ताओं और गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं का समारोह के द्वारा सम्मान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details