जालोर.प्रदेश के 25 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं. जालोर के पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन जालोर जिला अभी तक इससे सुरक्षित है.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में अभी तक कोविड-19 का मरीज नहीं मिला है. आगे भी जिले को बचाये रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले में बाहर से आने वाले सभी रास्ते सील करवा दिए गए हैं.
पढ़ेंःलक्ष्मी नारायण सेन...जिन्होंने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए बैंक की FD तक तुड़वा दी
बाहरी जिलों से सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण जांच हेतु 283 सैम्पल लिये गये हैं, जिनमें से 234 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और 49 सैम्पल प्रक्रियाधीन है.
13 लाख से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग
विभाग की ओर से मंगलवार को 565 टीमों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है. अब तक 3 लाख 61 हजार 37 घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिले में अब तक 13 लाख 60 हजार 154 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.