जालोर. जिले में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय में सुबह आठ बजे कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन शुरु किया गया. लोगों ने इस मौके पर कृष्ण शोभायात्रा का आयोजन भी किया.
जालोर: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर में जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम...फोड़ी गईं मटकियां - जालोर कृष्ण शोभायात्रा
जालोर जिले में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों ने दही हांडी की मटकियां भी फोड़ी.
इस पर्व में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली. महिलाओं ने मंदिरों में हाथी, घोड़े, ऊंट के खिलौने से मंदिरों को सजाया. लोगों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया गया. शोभायात्रा शहर के तिलकद्वार से रवाना होकर सदर बाजार, माणक चौक, गांधी चौक, गणेश चौक, सूरजपोल,भीनमाल रोड, राजेंद्र नगर, हरिदेव जोशी होते हुए तिलकद्वार पहुंची . वहीं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भीनमाल और सांचोर शहर में जुलूस निकाला गया. जुलूस में डीजे की धुन पर नाचते हुए युवाओं की टोलियों ने कई जगहों पर दही हांडी की मटकियां फोड़ी.