राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आजादी के इतने साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है जालोर का लालपुरा गांव... - जालोर में मूलभूत सुविधा नहीं की खबर

जालोर का लालपूरा गांव आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से दूर है. गांव के लोगों का कहना है कि जब चुनाव आता है तो सांसद, विधायक सभी गांव में वोट के लिए आते हैं. बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई भी इस गांव की सुध लेने नहीं आता है.

jalor news, lalpura bereft basic amenities, जालोर न्यूज, लालपुरा गांव में मूलभूत सुविधा भी नहीं

By

Published : Sep 2, 2019, 5:08 AM IST

जालोर. राजस्थान की मरुगंगा कही जाने वाली लूणी नदी, यूं तो रेगिस्तान के क्षेत्र में वरदान मानी जाती है. लेकिन चितलवाना उपखण्ड का एक ऐसा गांव जिसके लिए यह अभिशाप है.

आजादी के इतने साल बाद भी मूलभूत सुवधाओं से महरूम है जालोर के लालपुरा गांव

दरअसल, चितलवाना उपखण्ड का लालपुरा गांव लूणी नदी के किनारे बसा हुआ है. इस गांव से ही लूणी नदी गुजरती है. लालपुरा से चितलवाना उपखण्ड मुख्यालय की दूरी महज 10 किमी है. लेकिन जब लूनी नदी आती है, तो यह दूरी 50 किमी हो जाती है.

बता दें कि लालपुरा से चितलवाना जाने वाले रास्ते के ऊपर से ही लूणी नदी गुजरती है. इस रास्ते पर सालों पहले एक रपट बनी हुई थी, लेकिन यह कई सालों से टूटी हुई है. इसलिए पानी इस रपट के ऊपर से ही गुजरता है. जब पानी रपट के ऊपर से गुजरना शुरु होता है. तो इस गांव का उपखण्ड मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है और इस बार भी यही हाल हुआ है. जिससे गांव के लोगों को 50 किमी की दूरी तय करके उपखण्ड मुख्यालय जाना पड़ता है.

स्कूली छात्र हुए प्रथम परख से वंचित

जब इस बार लूणी नदी का पानी आया, तो पहली मुसीबत स्कूली विद्यार्थियों के लिए लेकर आया है. इस गांव के 70-80 बच्चे चितलवाना में पढ़ते हैं. फिलहाल स्कूलों में प्रथम परख चल रहा है और लूनी नदी में पानी का भराव होने के कारण विद्यार्थियों स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में 70-80 छात्रों को प्रथम टेस्ट से वंचित रहना पड़ा. वहीं कुछ छात्र स्कूल जाना चाहते है, तो 50 किमी का चक्कर लगाकर स्कूल जाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- NRC एक संवेदनशील मामला है...इस पर जो आलाकमान का फैसला होगा वही मेरा होगाः गहलोत

मूलभूत सुविधाओं तक नहीं है गांव में

इस गांव में किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा नहीं है. हर प्रकार की सुविधा के लिए उपखण्ड मुख्यालय पर ही निर्भर रहना पड़ता है. इसलिए ग्रामीणों को हर दिन चितलवाना उपखण्ड मुख्यालय जाना पड़ता है. लेकिन जब आवागमन ही बंद है, तो कैसे जा पाएंगे यह सोचने वाली बात है. गांव में सुविधा के नाम पर एक आठवीं तक स्कूल है. इसके अलावा गांव में न तो कोई दुकान है और न ही अस्पताल और न ही इस गांव में आज तक कोई आवागमन का साधन विकसित हुआ है.

यह भी पढ़ें- अजमेरः बेटे के कान का दर्द ठीक नहीं होने पर पिता ने किया अस्पताल में हंगामा

हर छोटे-मोटे काम के लिए जाना पड़ता है चितलवाना

चितलवाना उपखंड मुख्यालय के साथ तहसील और पंचायत समिति भी है. वहीं उच्च माध्यमिक स्कूल, सरकारी अस्पताल, पशु चिकित्सालय, पुलिस थाना, बैंक सहित कई सुविधाओं के लिए चितलवाना जाना पड़ता है. यहां तक कि इस गांव की ग्राम पंचायत भी चितलवाना ही है. इसलिए छोटे-छोटे काम के लिए चितलवाना 50 किमी घूमकर जाना पड़ता है.

हर साल यही हालात होते हैं गांव के

इस रपट को टूटे हुए कई साल हो चुके है और हर दूसरे साल लूणी नदी आती है. तब यही हालात बनते है. लेकिन इन समस्या की तरफ न तो कोई अधिकारी ध्यान देते है और न ही जनप्रतिनिधि. अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर आजादी के 73 साल बाद भी इस गांव को एक पुल नसीब नहीं हुआ है. जिसके सहारे यह नदी के पानी को पार कर अपनी जरूरत का सामान भी खरीद कर ला सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details