जालोर.जिले में पहली बार 6 मई को 4 कोरोना के केस सामने आए थे. जिसके बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को 13 नए कोरोना मरीज सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1335 हो चुकी है. वहीं अब तक इससे 1306 लोग ठीक हो चुके हैं.
अब जिले में 1335 कोरोना मामलों में से मात्र 18 ही एक्टिव केस बचे हैं. वहीं अब कोरोना के नए केस बहुत कम सामने आने लगे हैं. जिस प्रकार कोरोना को लोगों में मात दी है, उससे लगता है कि जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसके चौहान ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 1335 मामले सामने आ गए हैं. जिसमें से 11 लोगों की अब तक मौत हो गई है, जबकि 1306 लोग कोरोना से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें-डूंगरपुर में कोरोना के 57 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1165