राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त होने की कगार पर जालोर, 1335 में से 1306 मरीज हुए स्वस्थ - जालोर में कोरोना

जालोर जिले में शनिवार को 13 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1335 हो गई है. इसमें से 1306 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अभी केवल 18 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार जारी है. जालोर जिला जल्द ही कोरोना मुक्त होने की कगार पर है.

Corona in Rajasthan,  Jalore News
कोरोना मुक्त होने की कगार पर जालोर

By

Published : Aug 29, 2020, 8:33 PM IST

जालोर.जिले में पहली बार 6 मई को 4 कोरोना के केस सामने आए थे. जिसके बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को 13 नए कोरोना मरीज सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1335 हो चुकी है. वहीं अब तक इससे 1306 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना मुक्त होने की कगार पर जालोर

अब जिले में 1335 कोरोना मामलों में से मात्र 18 ही एक्टिव केस बचे हैं. वहीं अब कोरोना के नए केस बहुत कम सामने आने लगे हैं. जिस प्रकार कोरोना को लोगों में मात दी है, उससे लगता है कि जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसके चौहान ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 1335 मामले सामने आ गए हैं. जिसमें से 11 लोगों की अब तक मौत हो गई है, जबकि 1306 लोग कोरोना से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं.

पढ़ें-डूंगरपुर में कोरोना के 57 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1165

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में चिकित्सा विभाग द्वारा 76,009 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 72,333 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 1335 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वर्तमान में जिले में 18 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है.

प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा लोगों की हो रही है स्क्रीनिंग

जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है. चिकित्सा विभाग की प्रतिदिन 500 से ज्यादा टीमें 20 से 25 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं. साथ ही कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच के लिए सैंपल भी ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details