भीनमाल (जालोर).भीनमाल पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव (Rajasthan District Council Election 2020) में नामांकन के अंतिम दिन 57 अभ्यर्थियों ने 78 नामांकन पत्र दर्ज किए. रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 83 अभ्यर्थियों के 115 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. अंतिम दिन 57 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 78 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए. जिसमें निर्वाचन क्षेत्र 01 थोबाऊ से सर्वाधिक 10 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. वहीं, निर्वाचन क्षेत्र 18 व 21 से 2-2 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद आज यानी मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी. नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:SPECIAL: 1 साल में जयपुर बना पॉलिटिकल टूरिज्म का केंद्र, नेताओं की होती है बाड़ेबंदी