राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: ऋण माफी योजना के तहत पात्र किसानों को प्रशासन ने दिया अंतिम अवसर, जल्द जमा करवाने होंगे दस्तावेज

जालोर में प्रशासन राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ऋण माफी योजना 2019 के तहत वंचित पात्र किसानों को दस्तावेज जमा करवाने के लिए अंतिम अवसर दे रहा है. इसके तहत बैंक की जालोर शाखा में आकर आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड और मोबाइल नंबर देने की अपील की गई है. बैंक प्रशासन ने अपील में कहा है कि अगर जल्द कागजात जमा नहीं करवाए गए तो ऋण माफी से वंचित रह जाएंगे.

Jalore News, Jalore district administration, ऋण माफी योजना, जालोर के किसान
जालोर में ऋण माफी के लिए किसानों को जमा करवाने होंगे दस्तावेज

By

Published : Nov 19, 2020, 10:26 AM IST

जालोर.पिछले विधानसभा चुनाव में कर्ज माफी का वादे करने के बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी की थी. उसमें वंचित रहे किसानों को अंतिम अवसर देते हुए आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, मोबाइल नंबर, मृतक ऋणियों के मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र, मृतक ऋणियों के वारिसों का आधार, भामाशाह कार्ड और मोबाईल नंबर की सूचना जल्द जमा करवाने की अपील की गई है.

पढ़ें:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब Video Call के जरिए परिवादियों से रूबरू होंगे DGP

जालोर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के सचिव नारायण सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू की ऋण माफी योजना के तहत भूमि विकास बैंकों के लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए कृषि ऋण माफी योजना-2019 चल रही है. इसके अंतर्गत पात्र कृषकों का लोन राशि माफ होनी थी, लेकिन कुछ किसानों द्वारा बैंक में दस्तावेज जमा नहीं करवाए जाने के कारण लोन की राशि माफ नहीं हो पाई है. ऐसे में अब उन वंचित किसानों को अंतिम अवसर देते हुए दस्तावेज जमा करवाने की अपील की है.

पढ़ें:निजी अस्पताल भी बढ़ाएं कोविड रोगियाें के लिए बेड, निर्धारित दरों पर ही करें इलाज : CM गहलोत

सचिव नारायण सिंह ने बताया कि वंचित किसान जालोर बैंक के मुख्य कार्यालय में उपस्थित होकर आधार कार्ड, भामााशाह कार्ड और मोबाइल नंबर की सूचना उपलब्ध करवाए. इसके अलावा लोने लेने वाले किसान की मृत्यु के केस में ऋणी का मृत्यु प्रमाण पत्र, उनके वारिस जनों को आधार, भामाशाह कार्ड और मोबाईल नबर की जानकारी बैंक को उपलब्ध करवानी होगी. जिन किसानों का ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन बाकी है, उन्हें भी बैंक के प्रधान कार्यालय जालोर में उपस्थित होकर सत्यापन का कार्य पूर्ण करवाना आवश्यक है.

उन्होंने बताया कि कर्ज माफी से वंचित किसानों के दस्तावेज बैंक में जमा होने के बाद संबंधित के ऋण खाता पोर्टल पर बैंक कार्मिक द्वारा अपलोड किया जाएगा. इसके बाद किसानों द्वारा अपने खाते का ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन करवाना होगा. इस कार्य के पूर्ण होने के बाद पात्र किसानों को ऋण माफी का फायदा मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details