जालोर.पिछले विधानसभा चुनाव में कर्ज माफी का वादे करने के बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी की थी. उसमें वंचित रहे किसानों को अंतिम अवसर देते हुए आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, मोबाइल नंबर, मृतक ऋणियों के मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र, मृतक ऋणियों के वारिसों का आधार, भामाशाह कार्ड और मोबाईल नंबर की सूचना जल्द जमा करवाने की अपील की गई है.
पढ़ें:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब Video Call के जरिए परिवादियों से रूबरू होंगे DGP
जालोर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के सचिव नारायण सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू की ऋण माफी योजना के तहत भूमि विकास बैंकों के लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए कृषि ऋण माफी योजना-2019 चल रही है. इसके अंतर्गत पात्र कृषकों का लोन राशि माफ होनी थी, लेकिन कुछ किसानों द्वारा बैंक में दस्तावेज जमा नहीं करवाए जाने के कारण लोन की राशि माफ नहीं हो पाई है. ऐसे में अब उन वंचित किसानों को अंतिम अवसर देते हुए दस्तावेज जमा करवाने की अपील की है.