जयपुर/जालोर.दलित बच्चे की मारपीट में मौत के मामले में मंगलवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. पीड़ित परिवार से (Dotasra met Family of Dalit student) मुलाकात के बाद डोटासरा ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से देने की घोषणा की.
डोटासरा ने कहा कि 5 लाख रुपये पहले ही मुख्यमंत्री सहायता परिवार को मिल चुकी है. 20 लाख रुपये आज ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पीड़ित परिवार को सौंप दिए (Jalore Dalit Student Death Case) जाएंगे. साथ ही जिस स्कूल में यह घटना हुई उसकी मान्यता रद्द करने के लिए भी 3 दिन का कारण बताओ नोटिस स्कूल को दे दिया गया है. 3 दिन बाद स्कूल की मान्यता को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.
डोटासरा ने कहा कि पीड़ित परिवार के बच्चों की शिक्षा का खर्चा भी अब प्रदेश सरकार उठाएगी. हालांकि पीड़ित परिवार में सरकारी नौकरी को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में सकारात्मक रुख बताया है. आने वाले 10 से 12 दिनों में नियम अनुसार पीड़ित परिवार के सदस्यों को कैसे सरकारी नौकरी में समाहित किया जा सकता है, इसे लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें. दलित छात्र की मौत पर बोले पायलट, समाज को विश्वास दिलाना जरूरी है कि हम उनके साथ हैं
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मृतक बालक के दाह संस्कार के समय जो पुलिस पर आरोप लग रहे हैं, उसकी भी जांच करवाई (20 lakh compensation to jalore dalit family) जाएगी. अगर उस मामले में प्रशासन का कोई अधिकारी या पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. डोटासरा ने कहा कि 5 लाख रुपये सरकार की ओर से और 20 लाख रुपये प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिए जाने के बाद उस बच्चे के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता मिल जाएगी. वहीं एससी एसटी मामले में जो 8.5 लाख की सहायता दी जाएगी, वो प्रक्रिया का हिस्सा है. उसमें से 4 लाख 25000 बच्चे के परिवार को पहली किस्त के तौर पर मिल चुके हैं. दूसरी किस्त के 4 लाख 25000 चालान पेश होने के बाद बच्चे के परिवार को मिल जाएंगे.