राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : कोरोना योद्धा दो महीने से घर के बाहर खड़े होकर कर रहे भोजन - Rajasthan news

भीनमाल राजकीय अस्पताल में कार्यरत दो लैब टेक्नीशियन कोरोना से बचाव के लिए पिछले दो महीने अपने घर के बाहर खाना खाकर पुन काम पर लौट जाते है. इन कोरोना योद्धाओं का कहना है कि हम दिन भर कोरोना जांच के लिए सेंपल लेते है. जिसके चलते संक्रमण का खतरा अधिक है.

ईटीवी भारत खबर,  Jalore news
कोरोना योद्धा घर के बाहर खड़े होकर कर रहे भोजन

By

Published : May 16, 2020, 2:20 PM IST

भीनमाल (जालोर).कोरोना वायरस को लेकर कई विभाग के कोरोना योद्धा अपने अपने कार्य को निड़रता से कर रहे है. वहीं भीनमाल राजकीय अस्पताल के दो लैंब टेक्नीशियन कई दिनों से 24 घंटे अपनी सेवांए दे रहे है. लोगों को जान बचाने के लिए खुद की भी परवाह नहीं कर रहे है. घर भी सिर्फ भोजन करने के लिए जाते है. मगर घर के अंदर प्रवेश नहीं करते घर के बाहर ही खड़े होकर खाना खाकर अस्पताल काम के लिए लौट जाते है.

कोरोना योद्धा घर के बाहर खड़े होकर कर रहे भोजन

पढ़ेंः शिक्षा मंत्री ने जालोर कलेक्टर के आदेश को किया निरस्त, कहा- सरकार के ऐसे कोई निर्देश नहीं

परिवार में कोई न हो संक्रमित
कोरोना योद्धा का कहना है कि लैंब टेक्नीशियन होने के चलते संक्रमण होने का खतरा अधिक है. इसलिए हमने घर जाना ही बंद कर दिया है. सिर्फ खाना खाने के लिए घर जाते है. मगर घर के बाहर ही खड़े होकर भोजन करते है और पुन अस्पताल लौट जाते है. वहीं कोरोना योद्धाओं का कहना हैं कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details