जालोर.जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई अनावश्यक बढ़ोतरी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल का दाम कम करके जनता को राहत देने की मांग की है.
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे हर वस्तु महंगी होती जा रही है. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि लॉकडाउन के पिछले 3 महीनों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले केंद्रीय उत्पात शुल्क में बार-बार बढ़ोतरी करके जनता पर अनावश्यक बोझ डालने का काम किया है, जिससे आमजन में असंतोष व्याप्त है.
पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के विरोध की आड़ में जमकर हुई राजनीति, सरकार बनाने को लेकर नेताओं ने दिए अलग-अलग बयान
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक ओर देशवासी कोरोना महामारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पात शुल्क में बार-बार बढ़ोतरी करके इस मुश्किल वक्त में ज्यादा मुनाफा ले रही है. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक इस दशक में जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत सबसे कम है, ऐसे समय में केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर जनता का शोषण कर रही है, यह गलत और अनुचित है.