जालोर. जिला मुख्यालय के वीर वीरमदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स सैन्य शिक्षा के साथ-साथ शैक्षिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता निभाते हुए राष्ट्र एवं समाज के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. उन्होंने सामाजिक सरोकार सहित कोविड के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा पुलिस के साथ किए गए सहयोग को प्रशंसनीय बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा एवं परोपकार के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही.
गुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स को लक्ष्य बनाकर अपने कैरियर के प्रति जागरूक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए एनसीसी प्रभारी डॉ. बंशीलाल दर्जी ने शिविर के दौरान परेड, मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण, एम्बुस, कम्पास सहित एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र तथा ‘बी’ प्रमाण पत्र के बारे में प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिए जाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 50 छात्र-छात्रा एनसीसी कैडेट्स ने सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया. सेकंड ऑफिसर वचनाराम राठौड़ ने कहा कि एनसीसी में एकता एवं अनुशासन को जीवन में आत्मसात करना चाहिए.
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बेस्ट कैडेट्स के रूप में रमेश कुमार शर्मा, प्रियंका राजपुरोहित, दीपिका राजपुरोहित, निर्मला कुमारी, पुकाराम, बुदाराम, वसुन्धरा एवं प्रीति रावल को स्मृति देकर सम्मानित किया. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में आयोजित आरडी परेड में शिरकत कर जिले को गौरवान्वित करने वाले पूर्व सीनियर अण्डर ऑफिसर दिलीप सैन को भी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. समारोह में कोविड के दौरान जिले में पुलिस के साथ सहयोग किए जाने पर पूर्व एनसीसी कैडेट्स खेताराम, नैनाराम देवासी, ईश्वरसिंह, किशोर, जोगाराम देवासी, पूरण कुमार, रणछोड़ा राम, महिपाल, प्रकाश कुमार, तेजाराम, कानाराम और छगनाराम को मेडल पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया.
यह भी पढ़ें-पूनिया का रॉबर्ट वाड्रा पर पलटवार, कहा- इस जन्म में भारत की धरती पर वो कभी पाक साफ नहीं हो पाएंगे
इस दौरान सहयोग करने वाले भारतीय सेना के नायब सुबेदार सवाई सिंह शेखावत, हवलदार इन्द्रजीत सिंह का भी अभिनन्दन किया गया. समारोह के दौरान एनसीसी कैडेट्स मतन पुरी ने राजस्थानी लोक गीतों की आकर्षक प्रस्तुति देकर राजस्थान की संस्कृति का गुणगान कर सभी का मन मोह लिया. एनसीसी प्रभारी डॉ. बंशीलाल दर्जी ने राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कर चले हम फिदा... गीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनसीसी अधिकारी अम्बिका प्रसाद तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स विगत कई वर्षों से बीएसएफ और भरतीय सेना में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने कैडेट्स को अंग्रेजी पर पकड़ बनाते हुए एसएसबी द्वारा सैन्य अधिकारी बनने के लिए प्रयास करने की बात कही. समारोह से पूर्व एनसीसी कैडेट्स द्वारा जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर सीनियर अण्डर ऑफिसर भोपाल जाट सहित सीनियर डिविजन के छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे.